प्रभात खबर के प्रधान संपादक को बिरसा मुंडा जेल से मिली धमकी, शिकायत दर्ज
संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को उक्त नंबर से फोन सुबह 8.28 बजे आया था. फोन करनेवाले ने पहले खुद का नाम योगेंद्र तिवारी बताया. इसके बाद उसने प्रभात खबर में छप रही खबरों का उल्लेख करते हुए धमकी दी
By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2023 12:49 AM
रांची : प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से योगेंद्र तिवारी के नाम पर धमकी दी गयी है. धमकी का फोन 0651-2911807 से श्री चतुर्वेदी के मोबाइल नंबर पर आया था. घटना को लेकर वरीय स्थानीय संपादक विजय पाठक ने राज्य के गृह सचिव, डीजीपी, रांची के डीसी, एसएसपी, कारा महानिरीक्षक और बिरसा मुंडा कारा के अधीक्षक से लिखित शिकायत की है. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को उक्त नंबर से फोन सुबह 8.28 बजे आया था. फोन करनेवाले ने पहले खुद का नाम योगेंद्र तिवारी बताया. इसके बाद उसने प्रभात खबर में छप रही खबरों का उल्लेख करते हुए धमकी दी. इसके कुछ देर बाद विजय पाठक के मोबाइल नंबर पर भी 0651- 2911801, 2911807, 2911805, 2911806 और 2270002 से सुबह 8.34 बजे से लेकर 8.50 बजे के बीच फोन आये. हालांकि उनकी बात नहीं हो पायी. जब मामले में जानकारी हासिल की गयी, तब पता चला कि ये सभी फोन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से किये गये हैं.
ईडी के गवाहों को भी बिरसा मुंडा जेल से मिली थी धमकी
गौरतलब है कि बीते दिनों बिरसा मुंडा जेल से ईडी के गवाहों को भी धमकाया गया था. प्रवर्तन निदेशालय को छापामारी के दौरान इसस संबंधित कई महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज मिले थे. ईडी ने अपने गवाहों को धमकी देने की सूचना के बाद उन फोन नंबरों को सर्विलांस पर रखा था, जिन फोन नंबरों से धमकी दी जा रही थी. इसके अलावा जांच एजेंसियों को ईडी के अधिकारियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रचने के सबूत भी मिले थे.