रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को जेल से धमकी मिलने की घटना को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. मैंने तो पहले ही कई बार इस बात को कहा है कि झारखंड का जेल सरकार से संचालित हो रही है. जेल से प्रधान संपादक को फोन कर धमकी देना बड़ा ही गंभीर मामला है. यह जांच का विषय है कि धमकी देनेवाले व्यक्ति तक टेलीफोन कैसे पहुंचा. उन्होंने कहा कि इसका सीधा अर्थ निकलता है कि जेल में बंद अपराधियों का अफसरों व सरकार में बैठे लोगों से पूरी तरह सांठगांठ है. पिछले दिनों धनबाद जेल में क्या हुआ. कैसे वहां हथियार पहुंचा. इन घटनाओं से प्रतीत होता है कि राज्य के मुख्यमंत्री अपराधियों के सामने लाचार व बेबस हैं. नहीं तो कोई भी अपराधी इस प्रकार का दु:साहस नहीं कर सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें