Home Badi Khabar प्रभात खबर का आइ मिस… कंपीटिशन हुआ संपन्न, चुनिंदा वीडियो प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर किये गये अपलोड

प्रभात खबर का आइ मिस… कंपीटिशन हुआ संपन्न, चुनिंदा वीडियो प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर किये गये अपलोड

0
प्रभात खबर का आइ मिस… कंपीटिशन हुआ संपन्न, चुनिंदा वीडियो प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर किये गये अपलोड

लॉकडाउन की इस अवधि में लोग अपने-अपने घरों में रहकर कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. इसी को देखते हुए प्रभात खबर की ओर से ‘ आइ मिस ‘ कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था. इसमें लोगों से जुड़कर यह जानने की कोशिश की गयी थी कि वह इस लॉकडाउन में अपने कौन से बेहतर पलों को मिस कर रहे हैं. इसके लिए जारी किये गये वाट्सएप नंबर पर शहर के हर उम्र के लोगों ने अपनी हसीन यादों को हमारे साथ साझा किया. इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गयी थी.

हमारे पास आये हजारों वीडियो में से कुछ बेहतर वीडियो को हमने प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर शेयर किया है. इसमें लोग कविता, गाने, कराटे क्लास व ऐसी ही कुछ रोचक चीजों को शेयर किया है, जिसे वह इस लॉकडाउन की अवधि में मिस कर रहे थे. बच्चों ने वीडियो के माध्यम से अपने क्लास और दोस्तों की कमी खलने की अहसास को जाहिर किया तो किसी ने स्पोर्ट्स ट्रेनिंग को मिस करने की बात कही. ऐसे ही तमाम वीडियो को लोग फेसबुक पेज पर देख सकते हैं और साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version