प्रभात खबर-आर्किड मेडिकल सेंटर ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

प्रभात खबर और आर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शुक्रवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक घराना पैलेस पुरुलिया रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.

By PRAVEEN | July 18, 2025 8:33 PM
an image

रांची. प्रभात खबर और आर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शुक्रवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक घराना पैलेस पुरुलिया रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें सामान्य शारीरिक जांच, ब्लड शुगर, बीपी सहित अन्य बीमारियों की जांच हुई. सबसे ज्यादा मरीजों में विटामिन डी की कमी, हाइपरटेंशन, ब्लड शुगर से पीड़ित मिले. इनमें 80 प्रतिशत लोगों की बीपी और ब्लड शुगर की दवा निरंतर चल रही थी. चिकित्सकों ने बताया कि हाइपरटेंशन की समस्या इन दिनों लोगों में ज्यादा बढ़ रही है. यह समस्या ज्यादातर 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में पायी जा रही है. स्वस्थ रहने के लिए खानपान में बदलाव, तेल मसाला का कम सेवन, तला-भूना चीजों से दूरी बनायें. चिकित्सकों ने लोगों को घर का खाना खाने की सलाह दी. किसी भी कार्य का प्रेशर न ले और बारिश के मौसम में स्वच्छता का ख्याल रखें, ताकि डेंगू-मलेरिया जैसी मौसमी बीमारी से बचा जा सके. इस मौसम में अगर छोटी से छोटी बीमारी हो तो चिकित्सकों की सलाह जरूर लें. शिविर में लोगों के इसीजी की जांच की गयी. शिविर में शामिल लोगों ने प्रभात खबर और आर्किड मेडिकल सेंटर को धन्यवाद दिया. शिविर में घराना पैलेस के सेक्रेटरी संजय वर्मा और अमर करमाकर का सहयोग रहा. मेडिकल टीम में आर्किड मेडिकल सेंटर से अजहर इमाम, दीपिका उरांव, गणेश करमाकर व अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version