Prabhat khabar Pratibha Samman 2022 : सम्मान पा कर प्रतिभाओं चेहरे खिले, तस्वीरों में देखें सम्मान समारोह

चमकते चेहरे, आंखों में दुनिया जीत लेने की ललक और अपार उत्साह से भरा सीएमपीडीआई का रविंद्र भवन आज गवाह बना उज्जवल भारत के नींव रखे जाने का. मौका था प्रभात खबर के Prabhat khabar Pratibha Samman 2022 के आयोजन का. देखें तस्वीरें.....

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 9:18 PM
an image

प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा हमारे देश में हिंदी पट्टी के राज्यों की तुलना में दक्षिण के राज्य बेहतर कर रहे हैं. उन राज्यों में हिंदी पट्टी के बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं. हमें पढ़ाई को लेकर चिंतन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमे अच्छे संस्थान को लेकर सोचना होगा.

प्रभात खबर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके दत्ता ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं टॉपर्स के साथ हूं. आपने शानदार शुरुआत की है. आप किसी क्लास में हों, किसी बोर्ड से हों, मैं कहना चाहता हूं कि तकनीक और शिक्षा दोनों को साथ लेकर चलना होगा. आपको अपने परिवार का नाम रोशन करना है.

आज के प्रतिभा सम्मान समारोह में साहित्य के साथ-साथ राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाली राज्यसभा सांसद महुआ माजी और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की गरिमामय उपस्थिति रही.

शनिवार की दोपहर उमस से भरा था. मौसम ने अपना रूख कुछ ऐसा कर रखा था कि कहना चाह रहा हो जिंदगी बहुत आसान नहीं है. इसके ठीक इतर रविंद्र भवन के भीतर माहौल खुशनुमा था. यहां उम्मीदें थीं. सपने थे. एक ज्जबा था तो सारा आसमान समेटने को आतुर दिख रहा था. यहां मौजूद थे सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड से 10वीं-12वीं की परीक्षा में सफलता पाये बच्चे.

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर प्रेशर न डालें. उन्हें उनका रास्ता चुनने दें. उन्होंने कहा कि एक रास्ता बंद होता है, तो कई रास्ते खुलते हैं. इसलिए कभी भी ये न सोचें कि कौन आपके बारे में क्या सोचता है.

चमकते चेहरे, आंखों में दुनिया जीत लेने की ललक और अपार उत्साह से भरा सीएमपीडीआई का रविंद्र भवन आज गवाह बना उज्जवल भारत के नींव रखे जाने का. मौका था प्रभात खबर के Prabhat khabar Pratibha Samman 2022 के आयोजन का.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा आपकी सफलता हमारा अभिमान है. यह आयोजन हमें गौरवान्वित करता है. उन्होंने कहा कि आज सम्मानित होने वाले बच्चे प्रतिभाशाली हैं. इनकी सफलता में टीचर्स और पैरेंट्स का योगदान है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज जिन्हें यहां सम्मानित किया जा रहा है, वे दुनिया भर में नाम रोशन करेंगे. आपने आज जो उपलब्धि हासिल की है, वो व्यक्तिगत है. अब आपको कलेक्टिव उपलब्धि हासिल करना है. आपको नये भारत का निर्माण करना है. भारत नया इतिहास बनायेगा. इस मंशा से काम करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version