प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह शुरू, 10वीं व 12वीं बोर्ड के टॉपर होंगे सम्मानित
जैक, सीबीएसइ और सीआइएससीइ की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों के साथ-साथ संबंधित स्कूल के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया जायेगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2024 11:28 AM
रांची : प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह आज (16 जून) को शुरू हो गया है. इसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड के स्टेट टॉपर और मेधावी विद्यार्थियों (सत्र 2023-24) को सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल सभागार में हो रहा है. मेधावी विद्यार्थियों को रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सम्मानित करेंगे.
स्कूल के प्राचार्य भी होंगे सम्मानित
जैक, सीबीएसइ और सीआइएससीइ की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों के साथ-साथ संबंधित स्कूल के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभा सम्मान समारोह में स्कूल टॉपर के अलावा तय मापदंड से अधिक अंक हासिल करनेवाले मेधावी विद्यार्थी सम्मानित होंगे. इसमें जैक बोर्ड से 10वीं और 12वीं में 80% अंक या इससे अधिक हासिल करनेवाले विद्यार्थी, सीबीएसइ और सीआइएससीइ बोर्ड से 10वीं और 12वीं में 90% अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सम्मानित होंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।