प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : 10वीं और 12वीं बोर्ड के मेधावी स्टूडेंट्स और गुरु हुए सम्मानित

प्रभात खबर ने 10 और 12 बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले 1650 छात्र-छात्राओं और गुरुओं को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2024 10:33 PM
feature

रांची : ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024’ का आयोजन रविवार को गुरुनानक स्कूल सभागार में किया गया. इसमें सीबीएसइ, आइसीएसइ और झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित किया गया. सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लानेवाले और जैक बोर्ड में 80 फीसदी से अधिक अंक पानेवाले लगभग 1650 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. वहीं, इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के 17 प्राचार्यों को ‘गुरु सम्मान’ से सम्मानित किया गया.

नशा परिवार, समाज, शरीर सब बर्बाद करता है : संजय सेठ

बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने होनहार विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह दी. कहा कि समाज में नशा का प्रकोप घर कर रहा है. नशा परिवार, समाज, शरीर सब को बर्बाद करता है. नशे का कारोबार समाज तोड़ने और युवाओं का भविष्य अंधकारमय करने का गंदा खेल है. इससे बचना जरूरी है.

सतत प्रयास ही सफलता की गारंटी : डॉ रामेश्वर उरांव

राज्य के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि सिर्फ अच्छा नंबर लाने से कोई सफल नहीं होता है. सतत प्रयास ही सफलता की गारंटी है. ऐसे में बच्चों को कामयाबी हासिल करने के लिए लगातार प्रयास जारी रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनायें, उन्हें वही पढ़ने के लिए प्रेरित करें, जिसमें उनकी रुचि है.

बहुत खतरनाक है मोबाइल का नशा : बादल पत्रलेख

राज्य के कृषि मंत्री बादल ने समारोह को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर मेहनत करने का सुझाव दिया. कहा कि शुरू में आगे रहनेवाले भी पिछड़ जाते हैं. लक्ष्य तय कर उसके अनुसार मेहनत करनी जरूरी है. फिल्म थ्री इडियट्स का जिक्र करते हुए कहा, ‘काबिल बनो, कामयाबी झक मार कर पीछे आयेगी.’

Also Read: प्रभात खबर ने प्रतिभा को दिया सम्मान, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ बोले- नशे की बुराई से दूर रहें बच्चे

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मन पाकर बच्चों के खिले चेहरे

प्रतिभा सम्मान के लिए प्रभात खबर का धन्यवाद. यहां तक पहुंचने में माता-पिता और शिक्षकों का बहुत सहयोग रहा.

  • अक्षित आनंद, डीपीएस
  • प्रभात खबर से सम्मान पाकर खुशी हो रही है. यह सम्मान माता-पिता और गुरुजनों का है, जिनके बताये रास्ते पर चलकर सफलता मिली.
  • निशिता त्रिपाठी, डीएवी गांधीनगर

प्रतिभा सम्मान ने हौसला बढ़ाने का काम किया है. आगे भी लगातार कठिन परिश्रम कर अपने प्रदर्शन को बरकरार रखूंगी.

  • अनुष्का दास, लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल
  • इतने बड़े मंच पर सम्मान पाकर खुशी हो रही है. आगे बढ़ने के लिए अतिथियों ने काफी मोटिवेट किया.
  • दीवाकर कुमार, लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल
  • प्रतिदिन सात-आठ घंटे पढ़ाई करती थी. इससे 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले. पढ़ाई के बीच माता-पिता और शिक्षक लगातार प्रेरित करते थे.
  • पंखुरी विभूति, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा

प्रभात खबर ने हर स्कूल के बच्चों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया. इसके लिए प्रभात खबर की पूरी टीम को धन्यवाद.

  • श्रुतिपर्णा रॉय, संत जेवियर्स इंटर कॉलेज
  • भविष्य में इंजीनियरिंग करना है. 10वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले. अब 12वीं में इससे ज्यादा अंक हासिल करना है.
  • तन्मय कुमार सिंह, केराली स्कूल

प्रभात खबर ने बच्चों का हौसले बढ़ाने का काम किया है. वक्ताओं के भाषण से निरंतर परिश्रम करने की सीख मिली.

  • स्मृति सोनी, उर्सुलाइन इटर कॉलेज

मेरे अच्छे प्रदर्शन से परिवार में खुशी है. माता-पिता के सामने मेडल और सर्टिफिकेट हासिल करना गर्व का अहसास करा रहा.

  • आयुष, सरला बिरला स्कूल

प्रतिभा सम्मान ने मेरा मनोबल बढ़ाया है. मेहनत का फल मीठा होता है, इस कथन को आज सिद्ध होते देखा और महसूस किया.

  • सान्या कुमारी, टेंडर हार्ट स्कूल

प्रभात खबर ने मनोबल बढ़ाने का काम किया है. यह पल हमेशा याद रहेगा. सरकारी अधिकारी बनना मेरा सपना है.

  • प्रतिज्ञा, होली क्रॉस स्कूल लालपुर
  • 10वीं में अच्छे अंक लाकर सम्मान पाना हर विद्यार्थी के लिए गर्व की बात है. 12वीं में भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखूंगी.
  • समृद्धि कुमारी, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी
  • मेडल और सर्टिफिकेट भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. प्रभात खबर ने मनोबल बढ़ाने का काम किया है.
  • इशिता, जीएंडएच हाइस्कूल
  • भविष्य में सरकारी अधिकारी बनना चाहती हूं. प्रतिभा सम्मान ने मेरा हौसला बढ़ाया है. अपने प्रदर्शन को बरकरार रखूंगी.
  • कुमारी अनिता पुरन, उत्क्रमित उवि कमड़े

अच्छे अंक के लिए लगातार रूटीन बनाकर पढ़ाई करती थी. बोर्ड रिजल्ट ने मेरी मेहनत को हकीकत में बदल दिया.

  • समृद्धि कुमारी, संत थॉमस स्कूल
  • बोर्ड की तैयारी महीनों पहले शुरू कर दी थी. रिजल्ट में अच्छे अंक मिले, प्रभात खबर को प्रतिभा सम्मान के लिए धन्यवाद.
  • सौम्या रानी, जेवीएम श्यामली

मुझे जेइइ की तैयारी करनी है. इसके लिए तैयारी शुरू कर चुकी हूं. इस सम्मान ने हौसला बढ़ाने का काम किया है.

  • प्रांजल केडिया, संत माइकल स्कूल
  • भविष्य में भी अपने बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखने का हौसला मिला है. प्रतिभा सम्मान एक यादगार पल होगा.
  • आशुतोष आर्या, ऑक्सफोर्ड स्कूल
  • मुझे प्रभात खबर के आयोजन में आकर काफी अच्छा लगा. सम्मान देने के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद.
  • शाइबा जहान, मिल्लत एकेडमी हाइस्कूल

बोर्ड के रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन कर इतने बड़े मंच पर सम्मान मिलेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी. प्रभात खबर को इसके लिए धन्यवाद.

  • मो कैफ, गुरु गोविंद सिंह स्कूल

माता-पिता ने पढ़ाई के लिए लगातार प्रेरित किया. शिक्षकों के मार्गदर्शन से रिजल्ट और आज सम्मान मिल रहा है.

  • भवानी कुमारी, बिरसा हाइस्कूल
  • बोर्ड रिजल्ट और प्रतिभा सम्मान के कारण मेरा नाम अखबार में आया. इससे अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखने की प्रेरणा मिली.
  • समा परवीन, लॉरेंस हाइस्कूल
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version