प्रभात खबर ने प्रतिभा को दिया सम्मान, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ बोले- नशे की बुराई से दूर रहें बच्चे

प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को करीब दो हजार से अधिक स्टूडेंट्स को प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया.

By Mithilesh Jha | June 16, 2024 9:56 PM
an image

प्रभात खबर ने रविवार (16 जून) को रांची में अलग-अलग बोर्ड और अलग-अलग स्कूलों के करीब दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रभात सम्मान से सम्मानित किया गया. इन बच्चों ने मैट्रिक और इंटर यानी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 80 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं. कई स्कूलों के प्रिंसिपल को भी सम्मानित किया गया.

प्रभात खबर समाज को कर रहा जागरूक : संजय सेठ

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रभात खबर मेधावी बच्चों का सार्वजनिक सम्मान कर रहा है. हमारे जमाने में किसी को 60 फीसदी अंक आ जाते थे, तो उसका हम उत्सव मनाते थे. आज के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं. 98-99 प्रतिशत अंक ला रहे हैं. मैं आप सभी बच्चों से कहूंगा कि आपलोग नशे की बुराई से दूर रहें. उन्होंने कहा कि नशे की बुराई को रोकना पूरे समाज की जिम्मेदारी है. प्रभात खबर ने इसे समझा है और वह समाज को जागरूक करने में लगा है.

किताबों को रद्दी में न बेचें, जरूरतमंद बच्चों के लिए बुक बैंक में दें

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद बच्चे अपनी किताबें रद्दी में न बेचें. जरूरतमंद बच्चों को ये किताबें दे दें. रांची लोकसभा के सांसद ने कहा कि उन्होंने एक बुक बैंक (पुस्तक बैंक) की शुरुआत की है. अब तक 3 लाख किताबें जमा हो चुकीं हैं. आप उस बुक बैंक में भी किताबें दे सकते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थी उन किताबों का इस्तेमाल कर पाएंगे. बहुत से बच्चों ने अपने नोट्स भी इस बुक बैंक के लिए दिए हैं. आप भी बुक बैंक में अपनी पुरानी किताबें दे सकते हैं.

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बच्चों और अभिभावकों को दी नसीहत

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री और पूर्व आईपीएस ऑफिसर डॉ रामेश्वर उरांव ने बच्चों और अभिभावकों दोनों को नसीहत दी. कहा कि बच्चे अपने माता-पिता से अनुचित डिमांड न करें. वहीं, अभिभावकों को बच्चों पर पढ़ाई के लिए किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि औसत बच्चों को भी तरजीह मिलना चाहिए. उनके महत्व को समझा जाना चाहिए. डॉ उरांव ने कहा कि बहुत से मेधावी बच्चे विदेश चले जाते हैं. लेकिन, औसत बच्चे अपने देश में रहते हैं और आपके लिए काम करते हैं.

सफलता के लिए सतत प्रयास करते रहें : वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि बच्चों को सफलता के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए. अभिभावकों को उनकी मदद करनी चाहिए. वह जो पढ़ना चाहे, उसे पढ़ने दें. अपनी इच्छा उन पर न थोपें. उन्होंने कहा कि यहां सभी टॉपर बैठे हैं. जिन्होंने टॉप किया है, उन सभी को बधाई. जो टॉपर नहीं बन पाए, उनको भी बधाई.

सामाजिक दायित्व निभा रहा है प्रभात खबर : बादल पत्रलेख

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रतिभा सम्मान मिलने पर स्टूडेंट्स को बधाई दी. कहा कि बेहतर जीवन जीना है, तो प्रभात खबर जरूर पढ़ें. उन्होंने कहा कि यह अखबार सामाजिक दायित्व निभा रहा है. बादल ने कहा कि बच्चों को हर तरह की बुराई से दूर रहना चाहिए.

टेक्नोलॉजी का नियंत्रित इस्तेमाल जरूरी : आशुतोष चतुर्वेदी

प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आजकल बच्चे मोबाईल फोन का बहुत इस्तेमाल करते हैं. मोबाईल फोन जरूरी है, लेकिन बच्चे इसके आदी हो गए हैं. इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं. इसलिए टेक्नोलॉजी के सीमित इस्तेमाल पर जोर देने की जरूरत है. कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा बच्चों के लिए अहम होती है.

झारखंड में उच्च शिक्षा के बेहतरीन संस्थान खुलने चाहिए

आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि कार्यक्रम में 3 मंत्री मौजूद हैं. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि हिंदी पट्टी में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ज्यादा काम नहीं हुआ है. झारखंड में भी उच्च शिक्षा के लिए बेहतरीन संस्थान खुलने चाहिए. स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को बेहतर शिक्षा पर जोर देना चाहिए. प्रधान संपादक ने कहा कि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से लोगों को टाइम मैनेजमेंट सीखना चाहिए. उन्होंने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की भी तारीफ की.

मेडिकल, इंजीनियरिंग के अलावा भी हैं करियर ऑप्शंस : आरके दत्ता

प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने कहा कि सिर्फ मेडिकल या इंजीनियरिंग में ही बेहतर करियर हो सकता है, यह सोच सही नहीं है. आज बहुत से ऑप्शंस हैं करियर के. अलग-अलग क्षेत्रों में लोग अपना करियर बना रहे हैं. सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप जब सफल व्यक्ति बन जाएं, तो अपने राज्य के लिए जरूर कुछ न कुछ करें. कहा कि प्रभात खबर 40वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. हम समाज के हर वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करते हैं. प्रतिभा सम्मान की शुरुआत झारखंड से हुई. हर साल हम हजारों बच्चों को प्रतिभा सम्मान देते हैं. अपराजिता सम्मान, किसान सम्मान, गुरु सम्मान भी करते हैं.

जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को मिला सम्मान

प्रतिभा सम्मान समारोह को गोल के डायरेक्टर बिपिन सिंह, इक्फाई यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रमन कुमार झा और शारदा यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर शैवाल चटर्जी ने भी संबोधित किया. बता दें कि सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के टॉपर्स को सम्मानित किया गया. इसके बाद सीबीएसआई और आईसीएसई बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान दिया गया.

इसे भी पढ़ें

प्रभात खबर ने जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 1000 से अधिक मेधावी स्टूडेंट्स को दिया प्रतिभा सम्मान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version