Ranchi News : क्षमा का गुण अपना कर आशा के तीर्थयात्री बने : आर्चबिशप

मिशनरीज ऑफ जीसस दी इटरनल प्रीस्ट धर्मसंघ की पांच धर्मबहनों का प्रथम व्रत धारण समारोह

By SUNIL PRASAD | April 6, 2025 6:17 PM
an image

रांची. मोरहाबादी स्थित मिशनरीज ऑफ जीसस दी इटरनल प्रीस्ट धर्मसंघ की पांच धर्मबहनों ने रविवार को प्रथम व्रत धारण किया. रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने व्रत धारण की धर्मविधि संपन्न की. जिन्होंने प्रथम व्रत धारण किया उनमें सिस्टर मरिया अंजली कुजूर, सिस्टर मरिया क्लारा एक्का, सिस्टर मरिया एलिमा मिंज, सिस्टर मरिया नीलू तिग्गा एवं सिस्टर मरिया संध्या भुइयां शामिल हैं. आर्चबिशप ने मिस्सा बलिदान के दौरान अपने संदेश में कहा कि यीशु के समान ही क्षमा का गुण अपना कर आशा के तीर्थ यात्री बनें. किसी की गलती के लिए उनके जीवन को कठिन न बनायें बल्कि उन्हें क्षमा कर उनके जीवन को नवीन करने का अवसर प्रदान करें. उपदेश के बाद व्रत धारण की धर्मविधि आरंभ हुई. धर्मबहनों ने ब्रह्मचर्य, आज्ञापालन एवं निर्धनता का व्रत धारण किया. इस दौरान पांचों धर्मबहनों को सिर ढकने का वेल, क्रूस एवं धर्मसंघ की नियमावली सौंपी गयी. मिस्सा के अंत में आर्चबिशप ने सभी व्रत धारण करने वाली धर्मबहनों को बधाई और आशीष दी. उन्होंने व्रत धारण करने वाली धर्मबहनों के माता-पिता को उनके त्याग के लिए धन्यवाद दिया. समारोह में बरियातू के पल्ली पुरोहित फादर हेमलेट, फादर अलेक्स, सिस्टर मेरी चेल्ली, फादर असीम मिंज सहित अन्य पुरोहित व धर्मबहनें शामिल हुईं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version