
प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में विशेष सतर्कता बरतने के लिए रेल प्रशासन ने दिये निर्देश
प्रतिनिधि, सिल्ली
महाकुंभ स्नान के लिए लोगों की आस्था सब चीज पर भारी पड़ रही है. इस कारण प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को मुरी स्टेशन पर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुरी स्टेशन से जाने वाले कई यात्रियों के ट्रेन भी सोमवार को छूट गये. इससे लोगों को घर लौटना पड़ा. स्लीपर सहित सभी आरक्षित बोगियों में सामान्य अनारक्षित यात्रियों के प्रवेश करने से स्थिति और खराब हो गयी है. रिजर्वेशन वाले यात्री की ट्रेन छूट रही है तो बगैर टिकट और बगैर रिजर्वेशन वाले लोग ट्रेन पकड़ लेते हैं. मुरी में सोमवार को नीलांचल एक्सप्रेस से काफी संख्या में यात्री उतर गये. रांची कमड़े की कीर्ति कुमारी ने बताया कि ट्रेन में काफी भीड़ थी. शौचालय और गेट तक पर भी खड़े थे.
रेल प्रशासन को विशेष निर्देश :
प्रयागराज जाने के लिए अफरा-तफरी न हो इसके लिए रेल प्रशासन ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं. आरक्षित बोगियों में यात्री सुरक्षित चढ़ सके इसके लिए अनाउंसमेंट किये जा रहे हैं. आरपीएफ की पूरी टीम मुरी स्टेशन पर यात्रियों की सहायता के लिए तैनात कर दिये गये हैं. प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में आरपीएफ कर्मी यात्रियों को सहयोग कर रहे हैं.आरक्षित बोगियों में अनारक्षित यात्री से बढ़ी परेशानी :
इसी क्रम में मुरी आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में मुरी स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों ने स्वर्णजयंती एक्सप्रेस के आरक्षित बोगियों में यात्रियों को सुरक्षित चढ़ने में सहयोग किया. अनारक्षित यात्रियों को आरक्षित बोगियों में चढ़ने नहीं दिया. वहीं, अनारक्षित बोगियों में भी यात्रियों से सहयोग बनाए रखने की अपील की. मुरी आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि यात्रियों के लिए यह सहयोग की व्यवस्था स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है