Political News : प्रेम महतो को मिले शहीद का दर्जा, दोषियों पर हो कार्रवाई : बाबूलाल मरांडी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बोकारो में प्रेम कुमार महतो की पुलिस की गोली से हुई मौत उसकी शहादत है. उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.
By PRADEEP JAISWAL | April 10, 2025 6:09 PM
Political News : झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बोकारो में प्रेम कुमार महतो की लाठीचार्ज से हुई मौत उसकी शहादत है. उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. कहा कि लाठी वाले पुलिस जवान पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो तथा कठोर सजा दिलाई जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. श्री मरांडी गुरुवार को नावाडीह प्रखंड स्थित धावाटांड़ गांव पहुंचे हुए थे. यहां श्री मरांडी ने स्व प्रेम कुमार महतो के आवास जाकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट करते हुए घटना की जानकारी ली.
श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा विस्थापितों की लड़ाई में उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए साथ खड़ी है. कहा कि विस्थापितों की मांग स्वाभाविक है. वह हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए भाजपा इस न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार और विस्थापितों के साथ खड़ी है. मालूम हो कि पिछले दिनों बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के प्रशासनिक भवन के सामने नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर सीआइएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया था. इसमें 24 वर्षीय प्रेम कुमार महतो की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।