रांची में रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू, इन एजेंसियों को मिला टेंडर और सुरक्षा का जिम्मा

Rath Yatra 2025: रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर में आयोजित होनेवाले रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में मेला की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में निविदा निकाली गयी. इसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले ‘आरएस इंटर प्राइजेज, मिदनापुर’ को टेंडर दिया गया. ... इस […]

By Rupali Das | June 14, 2025 8:36 AM
an image

Rath Yatra 2025: रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर में आयोजित होनेवाले रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में मेला की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में निविदा निकाली गयी. इसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले ‘आरएस इंटर प्राइजेज, मिदनापुर’ को टेंडर दिया गया.

इस एजेंसी ने लगायी 51 लाख 51 हजार की बोली

बताया जा रहा है कि आरएस इंटर प्राइजेज एजेंसी के संचालक राजेश चंद्रा की ओर से 51 लाख 51 हजार की बोली लगायी गयी. इस बार सात एजेंसियों ने निविदा डाली थी. जानकारी के अनुसार, इस साल पिछले साल के मुकाबले कम बोली लगी है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्रस्ट के सदस्यों ने भी कम बोली लगाये जाने के सवाल पर कहा कम बोली क्यों लगी है, यह समझ नहीं आ रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ट्रस्ट के सदस्यों ने क्या बताया?

ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि इस साल हमने कंपनियों के लिए कई शर्तें रखी हैं. जैसे- छोटे-छोटे दुकानदारों से कम पैसे लेने के लिए कहा गया है. वहीं, परंपरागत उत्पाद बेचने वाले छोटे दुकानदारों और चटाई-दरी बिछाकर दुकान आदि लगाने वालों से भी कम राशि लेने के लिए कहा गया है. सदस्यों ने कहा कि कम बोली लगने का यह भी एक कारण हो सकता है. इस बार ट्रस्ट की ओर से मेले के लिए निविदा की राशि 31 लाख रुपये रखी गयी थी.

इसे भी पढ़ें भीषण गर्मी के बीच Good News, भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, झारखंड में Monsoon की एंट्री पर IMD का बड़ा अपडेट

पिछले साल की तुलना में कम लगी बोली

मालूम हो कि साल 2024 में एक करोड़ 92 लाख रुपये की बोली लगी थी. वहीं, वर्ष 2023 में 75 लाख रुपये की बोली लगायी गयी थी. निविदा खुलने के दौरा एलआरडीसी मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, अशोक नारसरिया, डॉ सुभाष तेतरवे, डॉ अनिल कुमार मिश्रा, ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव सहित अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें झारखंड के धनबाद का ये मॉल बना रणक्षेत्र, ढुलू महतो और रणविजय सिंह के समर्थक भिड़े, लाठीचार्ज, 3 हिरासत में

वीएसएफ को मिला सुरक्षा का जिम्मा

इधर, मेले में सुरक्षा की जिम्मेदारी वीएसएफ (VSF) को दी गयी है. उन्होंने लाठी बल के लिए 875 रुपये प्रति व्यक्ति और बंदूकधारी के लिए 1775 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से निविदा डाली थी. उनके अलावा दो और एजेंसियों ने भी निविदा डाली थी. मंदिर ट्रस्ट द्वारा जल्द ही निविदा की शर्त आदि के साथ दोनों एजेंसियों को कागजात सौंप दिये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

रांची में अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे रखे पाइप से टकरायी, युवक और किशोरी की मौत, एक घायल

पीएम मोदी को देख हुए इतने प्रभावित कि दुनिया की सबसे छोटी गाय ले आए रांची, शेखावत अली का पुंगनूर प्रेम मोह लेगा मन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version