रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सात सितंबर को नयी शिक्षा नीति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे. इसका विषय नयी शिक्षा नीति : उच्च शिक्षा में परिवर्तन है. इसमें झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुुर्मू सहित देश के अन्य राज्यों के राज्यपाल भी हिस्सा लेंगे. इसी संदर्भ में शुक्रवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति श्रीमती मुर्मू ने राज्य के सभी विवि के कुलपति व प्रति कुलपति से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी भी राय जानने का प्रयास किया. मौके पर राज्यपाल ने कहा कि अधिक से अधिक लोग उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें, उन्हें गुणात्मक एवं शोध परक शिक्षा सुलभ हो सके, इस दिशा में विवि व उच्च शिक्षण संस्थानों को ध्यान देने की आवश्यकता है.
संबंधित खबर
और खबरें