Market News : तेल-रिफाइन और ड्राई फ्रूट्स की कीमतों ने बिगाड़ा घर बजट
सरसों तेल, रिफाइंड तेल, अरवा चावल, आटा सहित कई खाद्य सामग्रियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इससे घर का बजट बिगड़ रहा है और लोग परेशान हैं.
By DUSHYANT KUMAR TIWARI | August 4, 2025 12:56 AM
रांची. सरसों तेल, रिफाइंड तेल, अरवा चावल, आटा सहित कई खाद्य सामग्रियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इससे घर का बजट बिगड़ रहा है और लोग परेशान हैं. इधर, ड्राई फ्रूट्स की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. बड़े कारोबारियों का कहना है कि सरसों और धान की फसल कमजोर हुई है. वहीं, चावल का निर्यात हो रहा है, जिससे कीमतों में तेजी दिख रही है. वहीं, ड्राई फ्रूट्स अफगानिस्तान से वाया पाकिस्तान से आता था. फिलहाल पाकिस्तान से आवक बंद है, जिससे कीमतों में तेजी आयी है.
तेल की कीमतों में 30 रुपये की तेजी
इधर, राजधानी में सरसों तेल की कीमतों में 25-30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जनवरी 2025 में इंजन सरसों तेल 175 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. जुलाई में इसकी कीमत बढ़ कर 200 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. इसी तरह, हाथी सरसों तेल 155 से बढ़ कर 185 रुपये, धारा सरसों तेल 150 से बढ़ कर 175 रुपये और फॉर्च्यून सनफ्लावर 150 से बढ़ कर 155 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
आटा, चावल, घी हुआ महंगा
अरहर दाल, चना सहित जीरा हुआ सस्ता
दामों की बढ़ोतरी के बीच दलहन की कीमतों में कमी आयी है. जनवरी में अरहर दाल 125 रुपये प्रति किलो मिल रही थी. इसकी कीमत घट कर 110 रुपये प्रति किलो हो गयी है. जबकि, उड़द 120 से घट कर 110 रुपये, चना 85 से घट कर 80 रुपये, काबुली चना 110 रुपये से घट कर 95 रुपये और जीरा 400 से घट कर 350 रुपये प्रति किलो हो गया है.
बोले खुदरा दुकानदार
सरसों व धान का फसल कमजोर हुई और चावल का एक्सपोर्ट होने के कारण कीमतों में तेजी हे. जबकि, ड्राई फ्रूट्स अफगानिस्तान से वाया पाकिस्तान से आता था. वर्तमान में पाकिस्तान से आवक बंद है. इस कारण कीमतों में तेजी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।