पोल्ट्री कचड़ा फेंकने से बढ़ी परेशानी

मुरी स्वर्णरेखा नदी के पास पोल्ट्री के कचड़े से इन दिनों लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

By VISHNU GIRI | June 16, 2025 7:18 PM
an image

सिल्ली. मुरी स्वर्णरेखा नदी के पास पोल्ट्री के कचड़े से इन दिनों लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मुरी एवं आसपास के इलाके के पोल्ट्री दुकानदार अपनी दुकान के कचड़े को मुरी में स्वर्णरेखा नदी के किनारे ही थोड़ी दूरी पर फेंक रहे हैं. यह इलाका इन दिनों पोल्ट्री कचड़ा फेंकने की मुख्य जगह बन गयी है. इस कचड़े में पोल्ट्री के पंख, मांस के अवशेष होते हैं. यहां तक कि मरी हुई मुर्गियों को भी प्लास्टिक में बंद करके यहां फेंक दिया जाता है. इससे आम लोगों को इन दिनों परेशानी हो रही है. आने जाने वाले लोग को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति सड़क की दोनों ओर है. ज्ञात हो कि पास में ही मां काली का मंदिर एवं मुक्ति धाम है. लोगों का आना-जाना लगा रहता है. अब बरसात भी आ चुकी है. ये सभी कचड़े बह कर नदी के पानी में मिल जाने से इससे प्रदूषण का खतरा हो गया है. इस मामले की जानकारी प्रशासन के लोगों को भी है, लेकिन इसे कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. आम लोगों ने प्रशासन से इस दिशा में पहल करके कचड़ा फेंकनेवालों कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version