सिल्ली. मुरी स्वर्णरेखा नदी के पास पोल्ट्री के कचड़े से इन दिनों लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मुरी एवं आसपास के इलाके के पोल्ट्री दुकानदार अपनी दुकान के कचड़े को मुरी में स्वर्णरेखा नदी के किनारे ही थोड़ी दूरी पर फेंक रहे हैं. यह इलाका इन दिनों पोल्ट्री कचड़ा फेंकने की मुख्य जगह बन गयी है. इस कचड़े में पोल्ट्री के पंख, मांस के अवशेष होते हैं. यहां तक कि मरी हुई मुर्गियों को भी प्लास्टिक में बंद करके यहां फेंक दिया जाता है. इससे आम लोगों को इन दिनों परेशानी हो रही है. आने जाने वाले लोग को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति सड़क की दोनों ओर है. ज्ञात हो कि पास में ही मां काली का मंदिर एवं मुक्ति धाम है. लोगों का आना-जाना लगा रहता है. अब बरसात भी आ चुकी है. ये सभी कचड़े बह कर नदी के पानी में मिल जाने से इससे प्रदूषण का खतरा हो गया है. इस मामले की जानकारी प्रशासन के लोगों को भी है, लेकिन इसे कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. आम लोगों ने प्रशासन से इस दिशा में पहल करके कचड़ा फेंकनेवालों कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें