पिपरवार. चार लेबर कोड के विरोध में संयुक्त मोर्चा का एक दिवसीय हड़ताल बुधवार को पिपरवार में बेअसर रहा. सीसीएल के कार्यस्थलों पर पूर्व की तरह मजदूर उपस्थित हुए. अशोक परियोजना खदान से आम दिनों की तरह कोयला उत्पादन व डिस्पैच जारी रहा. आउटसोर्स कंपनी कार्तिक माइनिंग साइट पर भी कोयला उत्पादन व डिस्पैच हुआ. फर्स्ट शिफ्ट में दोपहर दो बजे तक चार हजार टन कोयले का उत्पादन हो चुका था. अशोक खदान से राजधर साइडिंग व सीएचपी वॉशरी व सीएचपी से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई जारी रही. बचरा साइडिंग से एक रैक व राजधर साइडिंग से दो रैक कोयले का डिस्पैच हुआ. वहीं, सीएचपी वॉशरी से तीन हजार टन कोयले की धुलाई की गयी. प्रबंधन के अनुसार प्रथम पाली में 71 व द्वितीय पाली में 74 प्रतिशत मजदूर उपस्थित रहे. अनुपस्थित रहने वालों में कई रेस्ट, बीमार छुट्टी में थे. अशोक परियोजना में सबसे अधिक 34 मजदूर हड़ताल पर रहे. अन्य परियोजनाओं में हड़ताल की प्रतिशत दो-तीन प्रतिशत ही रही. वहीं, संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बताया है. संयुक्त मोर्चा नेताओं ने क्षेत्र में 70 प्रतिशत हड़ताल का दावा किया है.
संबंधित खबर
और खबरें