गर्मी की छुट्टी में कटौती को लेकर प्राध्यापकों ने किया विरोध, कहा- राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से करेंगे मुलाकात

झारखंड में विश्वविद्यालय व कॉलेजों के प्राध्यापकों की गर्मी की छुट्टी में कटौती कर दी गई है. जिसके बाद से प्राध्यापकों ने आक्रोश जताया है. प्राध्यापकों का कहना है कि इस तरह छुट्टी की कटौती करना स्वीकार नहीं है.

By Nutan kumari | May 13, 2023 3:13 PM
an image

Summer Vacation Reduction: छोटे हो या बड़े अपनी गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में अगर छुट्टी कम कर दिया जाए या फिर छुट्टी में काम का लोड़ बढ़ा दिया जाए, तो परेशान होना लाजमी है. इन दिनों झारखंड में शिक्षकों के साथ ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. दरअसल, विश्वविद्यालय व कॉलेजों के प्राध्यापकों की गर्मी की छुट्टी में कटौती कर दी गई है. जिसके बाद से प्राध्यापकों ने आक्रोश जताया है. प्राध्यापकों का कहना है कि इस तरह छुट्टी की कटौती करना स्वीकार नहीं है. इस मामले को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जल्द ही राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे.

जानकारी के अनुसार सभी विवि के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया है. यह बैठक झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई है. साथ ही बैठक में कई प्राध्यापक शामिल थे.

गर्मी छुट्टी में कॉपी नहीं जांचने का शिक्षकों ने किया था विरोध

बता दें कि पिछले दिनों राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी के दौरान उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर निर्देश जारी किया गया था. जिसका शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया था. साथ ही कहा कि इससे शिक्षकों को काफी परेशानी होगी. शिक्षक संघ ने जेसीइआरटी से निर्णय वापस लेने की मांग की थी. शिक्षकों की मांग के बाद जेसीइआरटी ने अपने पूर्व के आदेश में बदलाव किया गया. कहा गया कि राज्य के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को अब गर्मी की छुट्टी में उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं करना होगा. शिक्षक संगठनों ने इस निर्णय में बदलाव का स्वागत किया.

Also Read: अब गर्मी छुट्टी में कॉपी नहीं जांचेंगे शिक्षक, JCERT ने पूर्व आदेश को लिया वापस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version