दिन भर चला हंगामारांची. हरमू कॉलोनी के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग में जुडको द्वारा बनाये जा रहे जलमीनार का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. मंगलवार को जब जिला प्रशासन व जुडको की टीम एक बार फिर वहां बुलडोजर व अन्य उपकरण लेकर गयी, तो महिलाएं व बच्चे घरों से निकल आये. जलमीनार बनाने का विरोध किया. उनका कहना था कि यह जलमीनार हिंदपीढ़ी में बनना था, तो इसे स्थानांतरित कर यहां क्यों लाया गया है. जबकि यह जमीन हाउसिंग बोर्ड द्वारा हेल्थ सब सेंटर के लिए चिह्नित है. हंगामा दिनभर चला. इस दौरान हटिया डीएसपी पीके मिश्र, हेहल सीओ, अरगोड़ा थाना प्रभारी भी मौजूद थे. स्थानीय लोगों व प्रशासन के बीच नोंक-झोंक भी हुई. सीओ व डीएसपी ने विरोध कर रहे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी भी दी, बावजूद स्थानीय लोग डटे रहे. शाम पांच बजे के करीब जुडको की टीम वापस लौट आयी.
तीन बार विरोध के कारण लौट चुकी है टीम
कॉलोनी का एकमात्र मैदान है
स्थानीय निवासी प्रदीप नायक व रिंकू वर्मा का कहना है कॉलोनी के लिए एकमात्र मैदान पर जुडको द्वारा पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है. मौजा हरमू, थाना नंबर 206 के अंतर्गत 10521 वर्गफीट भूमि जुडको को जलमीनार हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र 30.1.2023 को भू-संपदा पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है. जबकि, मास्टर प्लान में यहां हेल्थ सब सेंटर की बात है, तो जलमीनार के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करना आवास बोर्ड की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है. केंद्र प्रायोजित अमृत योजना के अंतर्गत इस जलमीनार का निर्माण होना है और सप्लाई हरमू नदी के पूर्व रांची शहर को की जायेगी. उनका कहना है कि उक्त भूखंड पर कॉलोनी के लोग सामाजिक और शादी-विवाह का कार्यक्रम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।