Ranchi News: राजभवन के पास से हटेगा धरना स्थल, अब इस नए जगह पर प्रदर्शन करेंगे लोग
Ranchi News: जाकिर हुसैन पार्क के पास बने धरना स्थल पर अब किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं होगा. प्रदर्शन स्थल को जाकिर हुसैन पार्क के पास से दूसरे जगह पर शिफ्ट होगा. 3-4 दिनों के भीतर धरना स्थल जाकिर हुसैन पार्क के पास से वेजिटेबल मार्केट के पास शिफ्ट कर दिया जायेगा.
By Dipali Kumari | July 22, 2025 8:47 AM
Ranchi News: राजधानी रांची में राजभवन के समक्ष यानी जाकिर हुसैन पार्क के पास बने धरना स्थल पर अब किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं होगा. दरअसल प्रदर्शन स्थल को जाकिर हुसैन पार्क के पास से दूसरे जगह पर शिफ्ट किया जायेगा. जिला प्रशासन और नगर निगम ने जाकिर हुसैन पार्क से थोड़ी दूरी पर स्थित वेजिटेबल मार्केट के एक हिस्से को धरना स्थल बनाने का फैसला किया है. 3-4 दिनों के भीतर धरना स्थल जाकिर हुसैन पार्क के पास से वेजिटेबल मार्केट के पास शिफ्ट कर दिया जायेगा.
एसडीओ ने किया वेजिटेबल मार्केट का निरीक्षण
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर कल सोमवार को एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने जाकिर हुसैन और वेजिटेबल मार्केट का निरीक्षण किया. इसके बाद वहां लगने वाले वाहनों को एक जगह व्यवस्थित कर धरना के लिए जगह चिह्नित करने को कहा गया. अब 3-4 दिनों के भीतर वेजिटेबल मार्केट के पास जनता अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करती नजर आयेगी.
पिछले 15 दिनों से चल रही धरना स्थल को शिफ्ट करने की प्रक्रिया
इस संबंध में एसडीओ उत्कर्ष ने बताया कि पिछले 15 दिनों से धरना स्थल को शिफ्ट करने की प्रकिया चल रही है. इसके लिए जाकिर हुसैन पार्क से कचहरी चौक तक निगम और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया था. अतिक्रमण कर दुकान स्थापित करनेवालों को हटाया गया था. फ्लाइओवर के शुरू होने के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न होने की वजह से धरना स्थल को हटाया जा रहा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।