स्वास्थ्य सेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता : स्वास्थ्य मंत्री

राज्य में जब तक संस्थानों को मजबूत नहीं किया जायेगा, तब तक स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो सकती. सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य विभाग को एक मजबूत और आत्मनिर्भर संस्थान के रूप में राज्य के अंतिम व्यक्ति को भी स्वास्थ्य सेवा दे. इसे इसी रूप में विकसित किया जाये.

By PRAVEEN | July 29, 2025 12:21 AM
an image

रांची. राज्य में जब तक संस्थानों को मजबूत नहीं किया जायेगा, तब तक स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो सकती. सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य विभाग को एक मजबूत और आत्मनिर्भर संस्थान के रूप में राज्य के अंतिम व्यक्ति को भी स्वास्थ्य सेवा दे. इसे इसी रूप में विकसित किया जाये. उक्त बातें डॉ इरफान अंसारी ने कही. वे नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में कायाकल्प, एनक्वास, लक्ष्य और मुस्कान जैसी विभिन्न श्रेणियों में राज्य के अस्पतालों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने रांची सदर अस्पताल को आयुष्मान का लाभ देने में देश भर में पहला स्थान पाने और कायाकल्प पुरस्कार हासिल करने पर बधाई दी. इको-फ्रेंडली जिला अस्पताल की श्रेणी में भी रांची सदर को प्रथम पुरस्कार मिला और ₹10 लाख का चेक अलग से प्रदान किया गया. इस दौरान अन्य श्रेणियों में 744 स्वास्थ्य संस्थानों को भी सम्मानित किया गया. उन्होंने हर जिला अस्पताल को चार-चार नयी एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही. राज्य के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में मरीजों को लाने के लिए गांव स्तर पर 15,000 स्ट्रेचर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने डॉक्टरों और कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने की आवश्यकता बतायी और अनुबंध कर्मियों की गृह जिला पोस्टिंग का मुद्दा उठाया. अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, मेडिकल कॉरपोरेशन के एमडी अबु इमरान, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सिद्धार्थ सान्याल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, विजेता प्रतिभागी और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.

272 संस्थानों को एनक्वास सर्टिफिकेट

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास), लेबर रूम क्वालिटी इंप्रूवमेंट इनिशिएटिव (लक्ष्य) और शिशु स्वास्थ्य में मुस्कान सर्टिफिकेशन की विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये गये. 11 सदर अस्पताल, 31 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 48 शहरी प्राथमिक केंद्र और 380 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को कायाकल्प प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. रांची और रामगढ़ सदर अस्पताल को मुस्कान प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया.

इन अस्पतालों को भी मिला सम्मान

कायाकल्प अवॉर्ड के लिए रनर-अप दुमका को ₹10 लाख का चेक दिया गया. लक्ष्य अवॉर्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी को तीन लाख रुपये का चेक दिया गया. सीएचसी ओरमांझी को भी सम्मान मिला. एनक्वास अवॉर्ड के लिए जिला अस्पताल सिमडेगा को मोमेंटो प्रदान किया गया. जामताड़ा के आम सुविधा बाड़ी को प्रमाण पत्र दिया गया. एनक्वास अवॉर्ड में लोहरदगा जिला प्रथम, पाकुड़ द्वितीय स्थान पर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version