रांची. प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव 13 अप्रैल को सेवा सदन पथ, रांची स्थित माहेश्वरी भवन होगा. प्रात: नौ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. चुनाव सत्र 2025-27 के अध्यक्ष के चयन के लिए होगा. यह जानकारी प्रांतीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा ने दी. बताया कि चुनाव को लेकर विनय सरावगी मुख्य चुनाव पदाधिकारी व राजकुमार मारू, प्रदीप बाकलीवाल अौर अशोक पुरोहित सह चुनाव पदाधिकारी बनाये गये हैं. चुनाव में 5106 मतदाता बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डालेंगे. जो विशिष्ट संरक्षक सदस्य, संरक्षक सदस्य व आजीवन सदस्य हैं. इस चुनाव में दो प्रत्याशी बसंत कुमार मित्तल व सुरेश चंद्र अग्रवाल मैदान में हैं. 15 अप्रैल को प्रांतीय कार्यालय में दिन के 11 बजे से मतगणना होगी. दोपहर तक परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. श्री शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को दिन के 11 बजे से हरमू रोड स्थित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय कार्यालय सिटी मॉल तृतीय तल में वार्षिक आमसभा होगी. उन्होंने सभी सदस्यों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है.
संबंधित खबर
और खबरें