Ranchi News : सरहुल शोभायात्रा को लेकर तय शटडाउन में टहनियों की छंटाई

पेड़ों की डालियां टूटने से आपूर्ति पर पड़ता है असर

By SUNIL PRASAD | April 1, 2025 8:49 PM
an image

रांची. बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके लिए बिजली वितरण निगम की तरफ से सरहुल शोभायात्रा के दौरान मेंटनेंस का काम युद्धस्तर पर चलाया गया. जेबीवीएनएल द्वारा इस लंबे शटडाउन का पूरा उपयोग किया गया. इस दौरान पेड़ों की टहनियों की छंटाई करायी गयी. जेबीवीएनएल रांची सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता ने सरहुल के मौके पर शटडाउन की सूचना जारी की थी. इस दौरान राजधानी के सभी छह डिविजनों में शोभायात्रा के लौटने तक बिजली काटने का निर्देश दिया गया था. मानसून में निर्बाध बिजली आपूर्ति में कई बार पेड़ों की डालियां सिरदर्द साबित होती रही हैं. पेड़ों की लंबाई अधिक होने से यह तारों को छूने लगती हैं. इससे इनमें स्पार्किंग शुरू हो जाती है. आपूर्ति क्षेत्र रांची में तकरीबन 800 किलोमीटर 11 केवी तारें पोल के सहारे (ओवरहेडेड) तरीके से गुजर रही हैं. जेबीवीएनएल के मुताबिक इन्हीं लाइनों में फॉल्ट की घटनाएं सर्वाधिक दर्ज हो रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version