Ranchi News : जेपीएससी : वन क्षेत्र पदाधिकारी नियुक्ति पीटी 29 जून को, मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से

जेपीएससी द्वारा फॉरेस्ट रेंज अफसर (वन क्षेत्र पदाधिकारी) के 170 पदों पर नियुक्ति के लिए 29 जून 2025 को प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का आयोजन किया जायेगा.

By PRADEEP JAISWAL | June 6, 2025 9:21 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा फॉरेस्ट रेंज अफसर (वन क्षेत्र पदाधिकारी) के 170 पदों पर नियुक्ति के लिए 29 जून 2025 को प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा रांची जिले के ही विभिन्न केंद्रों पर होगी. सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक होगी. इसमें शामिल अभ्यर्थी एडमिट कार्ड तथा अटेंडेंस शीट 15 जून 2025 से अपना जन्म तिथि तथा पंजीयन संख्या डाल कर डाउनलोड कर सकते हैं. यदि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड व अटेंडेंस शीट डाउनलोड करने में परेशानी होती है, तो वे आयोग के हेल्पलाइन नंबर 9431301419/9431301636 पर कार्य दिवस में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड व अटेंडेंस शीट के साथ-साथ आवेदन में दिये गये फोटो की स्वहस्ताक्षरित दो रंगीन फोटो, वैद्य फोटोयुक्त पहचान पत्र ले कर आना अनिवार्य है. आयोग द्वारा मुख्य (लिखित) परीक्षा 23 व 24 अगस्त 2025 को संभावित है. इसी प्रकार सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 13 जुलाई 2025 को लेने का निर्णय लिया गया है. सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक रांची जिले के विभिन्न केंदों पर होगी. कुल 78 पदों पर नियुक्ति के लिए शामिल अभ्यर्थी 29 जून 2025 से आयोग के वेबसाइट से एडमिट कार्ड व अटेंडेंस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. मुख्य (लिखित) परीक्षा छह, सात, आठ व नौ सितंबर 2025 को संभावित है. दोनों परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षा में उत्तर व अन्य सूचनाओं के लिए ब्लू बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करना है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version