झारखंड में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 18 दिसंबर को, निगरानी के लिए सीनियर आईपीएस प्रतिनियुक्त
झारखंड में बुधवार (18 दिसंबर) को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रांची छोड़कर शेष 23 जिलों में इसका आयोजन होगा. आम लोग यहां पुलिस से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे.
By Guru Swarup Mishra | December 17, 2024 11:09 PM
रांची-रांची छोड़कर झारखंड के 23 जिलों में 18 दिसंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सुबह 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित है. प्रचार वाहन और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक किया गया. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश और डीजीपी अनुराग गुप्ता के नेतृत्व में इसका आयोजन किया जा रहा है. यहां पुलिस से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर सीनियर पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों में निगरानी करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।