खलारी. खुले में शौच से मुक्ति को लेकर सीएसआर योजना के तहत तुमांग पंचायत के धमधमिया अंबेडकर चौक में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. मुख्य अतिथि तुमांग पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली ने पूजन कर नारियल फोड़ा. मौके पर मुखिया ने कहा कि वर्षों से धमधमिया के लोगों द्वारा सार्वजनिक शौचालय की मांग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि शौचालय बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी. खास कर महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी. बताया कि आनेवाले दिनों में धमधमिया में मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में भी शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेन्द्र करमाली, राजकिशोर सिंह, शंकर सिंह, राजेन्द्र साव, भोला राम, दिलीप प्रसाद, नरेश साव, गुड्डू गोस्वामी, बसंत महतो, कुणाल किशोर, दिगम्बर प्रसाद, पप्पू अंसारी, सुनील सिंह, देवप्रसाद सिंह, विजय मेहता आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें