जमानत अवधि बढ़ाने की मांग पर आज सुनवाई हुई
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तिथि निर्धारित की थी. पूजा सिंघल की ओर से अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग की गयी. कोर्ट में बेटी के इलाज से संबंधित दस्तावेज की जांच के लिए ईडी को तीन दिनों का समय दिया. इसके बाद इस मुद्दे पर विचार करने के लिए 10 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी.
जनवरी में मिली थी अंतरिम जमानत
बता दें कि पूजा सिंघल की ओर से दायर जमानत याचिका पर छह फरवरी, 2023 को न्यायाधीश संजय किशन कौल और न्यायाधीश मनोज मिश्रा की पीठ में सुनवाई हुई थी. पूजा सिंघल की ओर से वरीय अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने दलील पेश की. उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल नौ महीने तक जेल में रह चुकी है. जनवरी, 2023 में न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत दी गयी थी. जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद न्यायिक आदेशों का पालन करते हुए चार फरवरी को पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
Also Read: Jharkhand News: सुप्रीम कोर्ट से पूजा सिंघल को बड़ी राहत, मिली अंतरिम जमानत, रांची आने की मनाही
प्राथमिकी दर्ज करने पर विधि विभाग की सहमति
इधर, विधि विभाग ने पूजा सिंघल पर प्राथमिकी दर्ज करने पर अपनी सहमति दे दी है. विभाग ने ईडी द्वारा भेजे गये दस्तावेज की जांच के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. विधि विभाग की राय पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्तर से अब लिया जाना है. सीएम द्वारा आदेश दिये जाने के बाद पूजा सिंघल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.