: बोकारो वनभूमि घोटाला मामला वरीय संवाददाता, रांची तेतुलिया (बोकारो) में 103 एकड़ वनभूमि घोटाले में आरोपी पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर सीआइडी के विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका पर बहस राजवीर कंस्ट्रक्शन के निदेशक पुनीत अग्रवाल की ओर से की गयी, जिसके बाद कोर्ट ने सीआइडी को केस डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी. गौरतलब है कि सीआइडी ने 14 जुलाई को पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में सीआइडी अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुनीत अग्रवाल से पहले इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच में यह बात सामने आयी है कि पुनीत अग्रवाल ने 3.40 करोड़ रुपये एक कंपनी के खाते में ट्रांसफर किये और बाद में इस राशि से वनभूमि की अवैध रूप से रजिस्ट्री करा ली गयी. मामला गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और सरकारी जमीन की हेराफेरी से जुड़ा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें