विकास योजनाओं को धरातल पर उतारें : सांसद

प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सांसद सुखदेव भगत ने अफसरों व प्रखंड कर्मियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की.

By PAWAN KUMAR SAHU | July 17, 2025 10:14 PM
an image

प्रतिनिधि, लापुंग.

प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सांसद सुखदेव भगत ने अफसरों व प्रखंड कर्मियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. जिसमें सांसद ने सीओ पंकज कुमार को जाति, आय, आवासीय, मृत्यु जन्म प्रमाण पत्र और दाखिल खारिज का काम शीघ्र निबटाने को कहा. डीलरों द्वारा प्रति कार्डधारी लाभुकों को कम अनाज देने की शिकायत पर आपूर्ति पदाधिकारी आरिफ को राशन डीलर को कार्य में सुधार करने की हिदायत दी. अवैध बालू ढुलाई पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से रोक लगाने को कहा. अबुआ आवास लाभुकों को आवास देने व एक पौधा लगाने को कहा. जेएसलपीएस के अंतर्गत नये महिला समूहों का निर्माण और हरसंभव सहायता करने की बात कही. भारतीय स्टेट बैंक लापुंग में एटीएम मशीन लगाने का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रखंड के सीएचसी में दवा, प्रसव, एंबुलेंस की जानकारी ली और इसे दुरुस्त करने को कहा. कल्याण, बाल विकास, मनरेगा, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन, कृषि, मईंयां सम्मान योजना, 15वां वित्त आयोग, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ जरूरतमंदों को देने की बात कही. सांसद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ कहा. उन्होंने बीडीओ उषा कुमारी मिंज को जनता की समस्या को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया. मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव, सीताराम भगत, जुगेश उरांव, सुका उरांव, देवनिश तिग्गा, जनमजेय पाठक, जयंत बारला, देवेंद्र वर्मा, सुदामा महली, गंगा भगत, बंधु उरांव आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version