Political News : भाजपा ने बोकारो की विधायक श्वेता सिंह के दो पैन कार्ड व चार वोटर आइडी पर उठाया सवाल

प्रदेश भाजपा ने बोकारो की विधायक श्वेता सिंह के दो पैन कार्ड और चार वोटर आइडी रखने पर सवाल उठाया है.

By PRADEEP JAISWAL | May 17, 2025 7:57 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश भाजपा ने बोकारो की विधायक श्वेता सिंह के दो पैन कार्ड और चार वोटर आइडी रखने पर सवाल उठाया है. साथ ही राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को ज्ञापन सौंप कर इस मामले की जांच करा कर विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की. ज्ञापन में विधायक श्वेता सिंह पर गैरकानूनी कार्य करने, विधानसभा के नामांकन पत्र भरने के समय सूचना छुपाने, बीएसएल (एचएससीएल पुल) द्वारा आवंटित आवास का नो ड्यूज सर्टिफिकेट संलग्न नहीं कर गलत जानकारी शपथ पत्र के साथ देने, चार वोटर आइडी कार्ड तथा दो पैन कार्ड रखने के आरोप लगाये गये हैं. साथ ही इस मामले की शीघ्र निष्पक्ष जांच कराने और भारत निर्वाचन आयोग एवं आयकर विभाग द्वारा निर्धारित नियमों, विधिक प्रावधानों के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए पहल करने का आग्रह किया. ज्ञापन के साथ विधायक श्वेता सिंह के चार वोटर आइडी का विवरण देते कहा गया कि यह गंभीर अपराध है. आखिर एक व्यक्ति चार जगह से मतदाता कैसे हो सकता है? कहा गया कि यही नहीं श्वेता सिंह के नाम से दो पैन कार्ड है. इसमें से एक में पिता का नाम दिनेश सिंह अंकित है. वहीं दूसरे में पति संग्राम सिंह का नाम अंकित है. जबकि पैन कार्ड में हमेशा पिता का नाम अंकित होता है ना कि पति का नाम. यही पैन कार्ड उन्होंने विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन फार्म में भरा है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब पहले श्वेता सिंह के नाम पैन कार्ड था तो उन्होंने दूसरा पैन कार्ड क्यों और किस परिस्थितियों में बनाया. यह जांच का विषय है. श्वेता सिंह ने जानबूझ कर यह अपराध किये हैं. प्रतिनिधिमंडल में विधायक सीपी सिंह, महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद और बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version