लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बने रबींद्र नाथ महतो, हेमंत-बाबूलाल और जयराम ने रखा था नाम का प्रस्ताव
Jharkhand Vidhan Sabha Session : झारखंड के छठे विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर रबींद्र नाथ महतो को लगातार दूसरी बार चुन लिया गया है. वह लगातार दूसरी बार चुन कर अध्यक्ष बनने वाले एक मात्र विधायक हैं.
By Kunal Kishore | December 10, 2024 12:15 PM
Jharkhand Vidhan Sabha Session: नाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रबीद्र नाथ महतो को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से स्पीकर चुन लिया गया है. रबींद्र नाथ महतो को स्पीकर बनाये जाने के लिए कुल सात पैनलों ने प्रस्ताव दिया था. दोनों पक्ष और विपक्ष ने रबींद्र नाथ महतो के नाम की अनुशंसा की थी.
पक्ष और विपक्ष की पार्टियों ने रखा महतो का नाम
झामुमो
प्रस्तावक- सीएम हेमंत सोरेन, समर्थक- मथुरा प्रसाद महतो
नाला विधायक रबींद्र नाथ महतो लगातार दूसरी बार नाला विधानसभा से चुनकर आए हैं और लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बने. ध्वनिमत के माध्यम से प्रोटम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने वोटिंग कराई. इस दौरान ज्यदातर वोट पक्ष में आए और फिर रबींद्र नाथ महतो को विधानसभा स्पीकर चुन लिया गया.
सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा अध्यक्ष को आसन तक पहुंचाया
विधानसभा स्पीकर के लिए चुने जाने के बाद प्रोटम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नवनियुक्त स्पीकर रबींद्र नाथ महतो को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया. बता दें लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले वह एक मात्र विधायक हैं और ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।