बुंडू में BJP कार्यकर्ताओं से मिले ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, झारखंड सरकार से कर डाली ये मांग
Raghubar Das: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुंडू में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने सूर्य मंदिर में मत्था टेका. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार से पेसा कानून लागू करने की मांग की.
By Sameer Oraon | January 12, 2025 3:52 PM
रांची/तमाड़, शुभम हल्दार : ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद फिर से सक्रिय राजनीति में वापसी करने वाले झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास रांची से जमशेदपुर जाने के क्रम में तमाड़ विधानसभा के बुंडू प्रखंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलकर कुशलक्षेम जाना. बुंडू आगमन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता रघुवर दास का बुंडू में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बुंडू स्थित सूर्य मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से पेसा कानून लागू करने की मांग की.
झारखंडवासियों की सेवा करने आया हूं : रघुवर दास
मीडिया से बातचीत करते हुए रघुवर दास ने कहा की मैं सूर्यदेव से आशीर्वाद लेने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिनों के लिए भगवान जगन्नाथ की धरती ओडिशा में वहां के लोगों की सेवा करने गया था. मैं खुश हूं कि अपने जन्मभूमि और कर्मभूमि झारखंडवासियों की सेवा करने के लिए फिर से आया हूं. इस पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना सूर्यदेव के आशीर्वाद और शक्ति के बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं होता है.
राज्य सरकार से की जल्द से जल्द पेसा कानून लागू करने की मांग
रघुवर दास ने आगे कहा कि झारखंड की आदिवासी जनता ने 2019 में हेमंत सोरेन को इस उम्मीद के साथ सत्ता में लाया था कि वे पेसा कानून को लागू करेंगे और ग्राम सभा को मजबूती प्रदान करेंगे. बिना गांव का विकास हुए राज्य और देश का विकास नहीं हो सकता. लेकिन 5 वर्ष सत्ता में रहने के बाद भी आज तक पेसा कानून लागू नहीं कर सके. जबकि नयी सरकार की गठन हुए तकरीबन दो माह बीत चुका है. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे जल्द पेसा कानून लागू करें.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।