जमीन मालिकों से बात करे झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार, नगड़ी में रिम्स-2 निर्माण पर बोले पूर्व सीएम रघुवर दास

Raghubar Das On RIMS-2: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगड़ी में रिम्स -2 निर्माण पर कहा कि राज्य सरकार को अविलंब नगड़ी के जमीन मालिकों से बातचीत करनी चाहिए. संवाद से ही रास्ता निकलेगा. उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के ही जमीन मालिकों से जमीन ली जा रही है. नगड़ी के रैयतों ने पूर्व सीएम रघुवर दास से मुलाकात की और रिम्स-2 निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण के तरीके पर सवाल उठाए.

By Guru Swarup Mishra | June 23, 2025 7:05 PM
an image

Raghubar Das On RIMS-2: रांची-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नगड़ी में रिम्स-2 निर्माण को लेकर राज्य सरकार जमीन का अधिग्रहण कर रही है. रैयतों ने इसे लेकर आपत्ति जतायी है. रैयतों ने एक ज्ञापन सौंपा है. नगड़ी के जमीन मालिकों ने कहा कि यह जमीन खेतीबाड़ी की है. यही जमीन लोगों की जीविका का आधार है. नगड़ी के रैयतों ने पूर्व सीएम से मुलाकात कर रिम्स-2 निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण के तरीके पर सवाल उठाए.

रैयतों से बातचीत का मिला था निर्देश-रघुवर दास


रघुवर दास ने कहा कि गांववालों ने बताया कि 2012 में लॉ यूनिवर्सिटी के निर्माण का विरोध किया था. उस समय झामुमो के कई बड़े नेता इसके विरोध में नगड़ी पहुंचे थे. आंदोलन में शामिल हुए थे. इस मामले में हाईकोर्ट का भी निर्देश आया था कि रिंग रोड के लिए जमीन का अधिग्रहण सरकार करे. रिंग रोड पर सहमति दी गयी थी, लेकिन दूसरे निर्माण के लिए राज्य सरकार को रैयतों से बातचीत करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: ‘घुसपैठियों की मदद से झारखंड को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं हेमंत सोरेन’ आदित्यपुर में गरजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

जमीन मालिकों से बात करे राज्य सरकार-रघुवर दास


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब नगड़ी के जमीन मालिकों से बातचीत करनी चाहिए. संवाद से ही रास्ता निकलेगा. उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के ही जमीन मालिकों से जमीन ली जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दलों के बारे में नहीं कहना है. सत्ताधारी दल हल्की बातें कर रहे हैं. यह सरकार आदिवासी विरोधी है. अबुआ सरकार में सबसे ज्यादा प्रताड़ित आदिवासी-मूलवासी हो रहे हैं. इनके अधिकार छीने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नेतरहाट स्कूल है देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक, लातेहार में बोले झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1034_post_3543695
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version