Raghubar Das On RIMS-2: रांची-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नगड़ी में रिम्स-2 निर्माण को लेकर राज्य सरकार जमीन का अधिग्रहण कर रही है. रैयतों ने इसे लेकर आपत्ति जतायी है. रैयतों ने एक ज्ञापन सौंपा है. नगड़ी के जमीन मालिकों ने कहा कि यह जमीन खेतीबाड़ी की है. यही जमीन लोगों की जीविका का आधार है. नगड़ी के रैयतों ने पूर्व सीएम से मुलाकात कर रिम्स-2 निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण के तरीके पर सवाल उठाए.
रैयतों से बातचीत का मिला था निर्देश-रघुवर दास
रघुवर दास ने कहा कि गांववालों ने बताया कि 2012 में लॉ यूनिवर्सिटी के निर्माण का विरोध किया था. उस समय झामुमो के कई बड़े नेता इसके विरोध में नगड़ी पहुंचे थे. आंदोलन में शामिल हुए थे. इस मामले में हाईकोर्ट का भी निर्देश आया था कि रिंग रोड के लिए जमीन का अधिग्रहण सरकार करे. रिंग रोड पर सहमति दी गयी थी, लेकिन दूसरे निर्माण के लिए राज्य सरकार को रैयतों से बातचीत करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: ‘घुसपैठियों की मदद से झारखंड को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं हेमंत सोरेन’ आदित्यपुर में गरजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
जमीन मालिकों से बात करे राज्य सरकार-रघुवर दास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब नगड़ी के जमीन मालिकों से बातचीत करनी चाहिए. संवाद से ही रास्ता निकलेगा. उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के ही जमीन मालिकों से जमीन ली जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दलों के बारे में नहीं कहना है. सत्ताधारी दल हल्की बातें कर रहे हैं. यह सरकार आदिवासी विरोधी है. अबुआ सरकार में सबसे ज्यादा प्रताड़ित आदिवासी-मूलवासी हो रहे हैं. इनके अधिकार छीने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नेतरहाट स्कूल है देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक, लातेहार में बोले झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार