रघुनाथ महतो का शहादत दिवस मना

सिल्ली बुढ़ाम के समीप लोटा चौक पर चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो का शहादत दिवस मनाया गया.

By VISHNU GIRI | April 5, 2025 5:22 PM
an image

सिल्ली.

शहीद रघुनाथ महतो स्मारक समिति व आजसू पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सिल्ली बुढ़ाम के समीप लोटा चौक पर चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो का शहादत दिवस मनाया गया. विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के काले कानूनों के खिलाफ जनमानस को संगठित कर चुआड़ विद्रोह का शंखनाद करनेवाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद रघुनाथ महतो को इतिहास के पन्नों में केवल संक्षिप्त जानकारी मिलती है. हमें इसे वृहद रूप में जानकारी लोगों के साथ शेयर करना होगा. हम शहीद रघुनाथ महतो के संघर्ष की गाथा को देश-दुनिया तक पहुचायेंगे. हमें अपने वीर शहीदों, अपनी माटी के साथ न्याय करने के लिए निरंतर प्रत्यनशील रहना होगा. कार्यक्रम में जयपाल सिंह, गया राम महतो, कालीचरण महतो, रवींद्र करमाली, भरत देव साय, डबलू महली, त्रिलोचन महतो, सुभाष महतो, श्रीधर महतो, जगदीश महतो, शिवशंकर प्रसाद, बुधराम घटवार समेत अन्य आजसू कार्यकर्ताओं ने भी लोटा चौक पर स्थित शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व मुखिया सुरेश मुंडा, शशि सोनार, अनवर हुसैन, राजकुमार महतो, राकेश कुमार महतो, हेमंत नायक, लखीराम नायक, बुधराम महतो, सुभाष मंडल, मंटू महतो, सुनील महतो, तरुण कुमार महतो, युगल रजक, हरिचरण महतो, राजू कोइरी, बादल मुंडा, सपन महतो, सोनू महतो, नितीश कुमार महतो, काली नायक, अंगद महतो, शिवशंकर महतो, शिशुपाल महतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version