Rahul Gandhi: मानहानि केस में राहुल गांधी झारखंड की इस विशेष अदालत में होंगे पेश, बीजेपी नेता ने दायर किया था मुकदमा

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चाईबासा की विशेष अदालत में छह अगस्त को पेश होंगे. इस बाबत झारखंड हाईकोर्ट ने पहले आदेश जारी किया था. 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. बीजेपी नेता प्रताप कटियार ने चाईबासा के सीजीएम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

By Guru Swarup Mishra | August 5, 2025 5:40 AM
an image

Rahul Gandhi: रांची-लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी छह अगस्त को चाईबासा की विशेष अदालत में पेश होंगे. झारखंड हाईकोर्ट ने इस सिलसिले में पूर्व में आदेश जारी किया था. यह मामला वर्ष 2018 का है. 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके खिलाफ बीजेपी नेता प्रताप कटियार ने चाईबासा के सीजीएम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा किया था. इसकी सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया गया था. राहुल गांधी के खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था. इस आदेश के खिलाफ राहुल गांधी ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

छह अगस्त को विशेष अदालत में उपस्थित होने का है आदेश


झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने गैर जमानतीय वारंट को चुनौती देनेवाली राहुल गांधी की क्रिमिनल क्वैसिंग याचिका पर सुनवाई की थी. अदालत ने राहुल गांधी के अधिवक्ता का पक्ष सुनने के बाद वारंट पर रोक लगा दी थी. अदालत ने कहा था कि प्रार्थी छह अगस्त को विशेष अदालत में उपस्थित होंगे. इसे देखते हुए तब तक गिरफ्तारी पर रोक लगायी जाती है.

ये भी पढ़ें: Shibu Soren Funeral: पैतृक गांव नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार की क्या है तैयारी?

प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दी गयी है सूचना


राहुल गांधी के कोर्ट में पेश होने की सूचना प्रदेश कांग्रेस कमेटी को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दी गयी है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ता को भीड़ लगाने से मना किया गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, सहप्रभारी बेला प्रसाद और पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर राहुल गांधी के साथ रहेंगे.

ये भी पढ़ें: शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार 5 अगस्त को पैतृक गांव नेमरा में, छोटे बेटे बसंत देंगे मुखाग्नि, राहुल गांधी और खरगे होंगे शामिल

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1034_post_3644633
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version