रांची: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर झारखंड कांग्रेस जुटी हुई है. इनकी यात्रा दो फरवरी को पाकुड़ से झारखंड में प्रवेश करेगी. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने राहुल गांधी की झारखंड में न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए जुटने को कहा. बैठक में पूरे कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और यात्रा के विभिन्न चरणों व संभावित सभा स्थलों, जनसंपर्क अभियान की समीक्षा की गयी. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में राहुल गांधी की न्याय यात्रा कांग्रेसजनों के लिए परीक्षा की घड़ी है. कांग्रेसजनों के बीच न्याय यात्रा को लेकर उत्साह है, लेकिन इस यात्रा के असली उद्देश्यों यानी न्याय के पांच स्तंभों को जनता के पास पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड के कांग्रेसजनों के पास इतिहास रचने का वक्त है. ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है. झारखंड में न्याय यात्रा की ऐतिहासिक सफलता केंद्र सरकार द्वारा झारखंड की जनता के खिलाफ रचे जा रहे कुचक्र का मुंह तोड़ जवाब होगा. उन्होंने कहा कि झारखंडी अवाम जुनून की पक्की है. उनके जज्बे को देख कर लग रह है कि यात्रा पूरे झारखंड में झारखंडी रंग में रंगी नजर आयेगी.
संबंधित खबर
और खबरें