रांची: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रांची की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि एचईसी काम न करे. वे इसका निजीकरण करना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही है. सभी को धीरे-धीरे अदाणी को सौंपा जा रहा है. रांची के शहीद मैदान में वे जनसभा को संबोधित कर रहे थे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में राहुल गांधी सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. रामगढ़ से चुट्टूपालू व इरबा होते हुए वे रांची पहुंचे. कांग्रेसियों व आम लोगों ने जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. रांची पहुंचने पर वे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. जनसभा के बाद वे खूंटी पहुंचे. वे आज खूंटी के कचहरी मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें