पाकुड़ : राहुल गांधी की न्याय-यात्रा बंगाल होते हुए आज झारखंड की सीमा में प्रवेश करेगी. बंगाल-झारखंड के बॉर्डर स्थित पाकुड़ जिले के पत्थरघट्टा के पास कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. इसको लेकर कांग्रेसी नेताओं ने गुरुवार को पाकुड़ जिले के नसीपुर गांव स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सह उत्तराखंड के विधायक काजी निजामुद्दीन, प्रदेश उपाध्यक्ष मणि शंकर सहित अन्य नेताओं ने कार्यक्रम स्थल व पश्चिम बंगाल सीमा पर जाकर जायजा लिया. वहीं कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिये. मालूम हो कि राहुल गांधी 2 फरवरी को रामपुरहाट से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. वे रामपुरहाट में लोगों को संबोधित करते हुए नलहाटी, मुरारोई और राजग्राम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे दोपहर बाद पाकुड़ की सीमा में प्रवेश करेंगे. जहां कांग्रेस के नेता पत्थरघट्टा गांव के पास राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. उसके बाद राहुल गांधी का काफिला नसीपुर गांव पहुंचेगा. जहां पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस पार्टी के झंडा को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर व विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को सौंपेंगे. इस दौरान राहुल गांधी लोगों को संबोधित भी करेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पाकुड़ पहुंचने को लेकर जिले भर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और आमलोगों में उत्साह है. शहर के हर गली-चौराहे में कांग्रेस पार्टी का झंडा और बड़े-बड़े नेताओं के पोस्टर लगाये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें