मणिपुर हिंसा पर रांची में बोले राहुल गांधी – नफरत फैलाओगे, तो आग लगेगी
Rahul Gandhi Press Conference: झारखंड में चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ देर पहले राहुल गांधी ने रांची में मणिपुर हिंसा पर बड़ा बयान दिया. कहा कि हिंसा में किसी का हित छिपा है.
By Mithilesh Jha | November 18, 2024 5:57 PM
Rahul Gandhi Press Conference: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को रांची में थे. यहां उन्होंने मणिपुर हिंसा के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि मणिपुर में जल्द से जल्द हिंसा रुकनी चाहिए, वहां शांति बहाल होनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत फैलाओगे, तो आग लगेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नफरत फैलाई है.
मणिपुर हिंसा रोकने में गृह मंत्री की दिलचस्पी नहीं – राहुल गांधी
झारखंड की राजधानी रांची के होटल बीएनआर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सत्ताधारी दल भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से मणिपुर जल रहा है. प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए. मैं वहां गया हूं. मैंने वहां के हालात को देखा है. कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर हिंसा के पीछे किसी का स्वार्थ छिपा हो सकता है. गृह मंत्री को इसे रोकना चाहिए, लेकिन किसी न किसी वजह से वह अपना काम नहीं कर रहे हैं. राहुल ने हालांकि यह नहीं बताया कि मणिपुर में किसके स्वार्थ की पूर्ति हो रही है.
मणिपुर में जो हो रहा है, गलत हो रहा है – राहुल गांधी
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन रांची में राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है, गलत हो रहा है. वहां शांति आनी चाहिए. साथ ही उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया. कहा कि जब उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 4000 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा की, तो उन्होंने एक नारा दिया था- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं.
राहुल गांधी का पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां देखें
पीएम मोदी, अमित शाह, भाजपा और अदाणी पर राहुल का हमला
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह बार-बार कहते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता. नफरत को मिटाना है, तो मोहब्बत से ही मिटा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी, अदाणी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नाम लेकर उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार पर हमला बोला. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि नफरत फैलाओगे, तो आग लगेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।