Rahul Gandhi In Jharkhand: राहुल गांधी ने संविधान को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला, आरक्षण को लेकर किया बड़ा ऐलान
राहुल गांधी ने कहा कोई नहीं कर रहा संविधान की रक्षा. चाहे वह मीडिया हो, सीबीआई हो, इलेक्शन कमीशन हो या फिर ब्यूरोक्रेसी. सभी को बीजेपी ने खरीद लिया है.
By Kunal Kishore | October 20, 2024 7:18 AM
Rahul Gandhi In Jharkhand : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज जातीय जनगणना जरूरी है, ताकि पता चल सके कि देश में पिछड़े, दलित, आदिवासियों की संख्या कितनी है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है. मोदी सरकार ने पिछड़ों, दलितों के आरक्षण पर भी 50 प्रतिशत का बैरियर लगा दिया है. इस बैरियर को हम तोड़ेंगे. जातीय जनगणना भी करायेंगे. गांधी शनिवार को पासवा की ओर से शौर्य सभागार में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम पता लगाना चाहते हैं कि इस देश का धन किसके हाथ में है. जमीन किसके हाथ में हैं. संस्थाएं किसके हाथ में है.
संविधान की रक्षा जरूरी, चारों तरफ से हो रहा है आक्रमण
उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं पोस्टर में लिखा है संविधान सम्मान सम्मेलन. आज संविधान की रक्षा की जरूरत है. सिर्फ सम्मान से बात नहीं बनेगी. इस पर आक्रमण हो रहा है. चारों तरफ से आक्रमण हो रहा है. क्या नरेंद्र मोदी, अमित शाह आक्रमण नहीं कर रहे है. अलग-अलग शक्ति इस पर आक्रमण कर रहे हैं. इनका लक्ष्य है कि संविधान खत्म हो जाये या इसे खोखला बना दें. उन्होंने कहा कि यह संविधान कब बना है. क्या भगवान बिरसा मुंडा, आंबेडकर व गुरुनानक जी नहीं होते तो यह बनता. यह सिर्फ 70 साल पुराना नहीं है. इसके पीछे जो सोच है वह हजारों साल पुरानी है. यह जो लड़ाई चल रही है. यह 50-70 साल पुरानी नहीं है. यह हजारों साल पुरानी है. आज मनुस्मृति इसके विरोध में है.
एक तरफ अधिकार दिलाने की बात करते हैं, दूसरी तरफ छीन लेते हैं शक्ति
गांधी ने कहा कि संविधान में कहा गया है कि एक व्यक्ति को एक वोट का हक मिलेगा. हिंदुस्तान का हर एक व्यक्ति एक जैसा है. कोई बड़ा नहीं है , छोटा नहीं है. सबको एक जैसा हक मिलना है. आज कोई संविधान की रक्षा नहीं कर रहा है. चाहे वह मीडिया हो, सीबीआइ हो, इलेक्शन कमीशन हो या फिर ब्यूरोक्रेसी. इन सभी को भाजपा ने खरीद लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों का सम्मान करूंगा. फिर आपके हाथ से आपकी शक्ति छीन लेते हैं. सम्मान आपको देते हैं और आपकी पावर आपसे छीन लेते हैं. उनके पास धन है. संस्थाएं है. इडी व सीबीआइ है. सबकुछ उनके पास है तो हमारे पास क्या है, हमारे पास सच्चाई है. संविधान सम्मान सम्मेलन ने विभिन्न सिविल सोसाइटी के लोगों के साथ-साथ कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।