राहुल गांधी ने कांग्रेस के मंत्रियों से लिया काम का रिपोर्ट कार्ड, लोकसभा में उठाएंगे झारखंड के मामले

राहुल गांधी ने झारखंड के मंत्रियों से उनके काम का रिपोर्ट कार्ड लिया. कांग्रेस की गारंटी पर उन्हें काम करने को कहा. मंत्रियों से कहा कि कार्यकर्ताओं का ख्याल रखें. गठबंधन में मिलकर काम करें. उन्होंने कहा कि झारखंड के मामले वे लोकसभा में उठाएंगे.

By Guru Swarup Mishra | February 8, 2025 5:50 AM
an image

रांची-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. केंद्रीय आला कमान ने पार्टी के सभी मंत्रियों के साथ अलग से बैठक की. पार्टी के आला नेता राहुल गांधी ने सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड लिया और मंत्रियों को आगे लिए कार्यभार दिया.

कांग्रेस की गारंटी पूरी करने के निर्देश

राहुल गांधी का कहना था कि विधानसभा चुनाव के समय पार्टी द्वारा दी गयी गारंटी पूरा करने में जुटना है. चुनाव में हमने जो वादे किये हैं, उन्हें पूरा करना है. राहुल गांधी ने पार्टी के मंत्रियों से कहा कि कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दें. सभी को इसका ख्याल रखना है कि कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिले. राहुल गांधी ने कहा कि संगठन में नये लोगों को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए. नये लोगों को मौका मिलना चाहिए. संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ें.

झारखंड के मामले लोकसभा में उठाएंगे राहुल गांधी


राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार से झारखंड के जो इश्यू हैं, वे खुद देखेंगे. झारखंड के मामले लोकसभा में उठायेंगे. राहुल गांधी ने गठबंधन में घटक दलों के समन्वय के साथ काम करने को कहा. बैठक में राहुल गांधी को बताया गया कि सरकार मंईयां सम्मान जैसी कल्याणकारी योजना लेकर आयी है. इसके साथ ही जातीय जनगणना के दिशा में भी काम हो रहा है. रोजगार के सवाल पर भी सरकार गंभीर है. गैस में सब्सिडी जैसे मामले भी आपस में समन्वय कर लागू किये जायेंगे. बैठक में लोहरदगा के विधायक रामेश्वर उरांव नहीं पहुंच पाये.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मां सरस्वती की 31 फीट ऊंची प्रतिमा में लगी आग, मची अफरा-तफरी

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, महिला समेत तीन लोग घायल

ये भी पढ़ें: Ranchi News: तेज रफ्तार डीजल टैंकर पलटने से लगी आग, रांची-जमशेदपुर रोड पांच घंटे जाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version