Political News : राहुल गांधी राष्ट्रविरोधी शक्तियों के हाथों खेल रहे हैं : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी, भारत विरोधी शक्तियों के हाथों खेल रहे हैं.
By PRADEEP JAISWAL | June 4, 2025 7:31 PM
रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के शीर्ष नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी, भारत विरोधी शक्तियों के हाथों खेल रहे हैं. उन्हें अपने पद और दायित्व की मर्यादा मालूम नहीं है.
राहुल की भाषा पाकिस्तानियों की तरह : भाजपा
रांची. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से भारतीय सैनिकों पर सवाल उठाने पर आपत्ति जतायी है. श्री प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी की भाषा पाकिस्तानियों की तरह है. राहुल गांधी को भारतीय नागरिकता छोड़कर पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान संपोषित आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक हमला कर उनको सबक सिखाया है. भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता व शौर्य का प्रदर्शन किया. पूरी दुनिया के लोग आपरेशन सिंदूर की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता भारतीय सैनिकों पर सवाल खड़ा कर भारतीय सैनिकों का अपमान कर रहे हैं. कहा कि भारतीय सैनिकों के अपमान को भारत की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी और उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।