राहुल, खरगे, मान, तेजस्वी, उद्धव और दीपंकर आयेंगे झामुमो की रैली में

झामुमो की ओर से 21 अप्रैल को धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित होनेवाली ‘न्याय उलगुलान रैली’ की कमान अब कल्पना सोरेन ने संभाल ली है. वह खुद ही इंडिया गठबंधन के नेताओं को फोन कर आमंत्रित कर रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:55 AM
an image

झामुमो की ओर से 21 अप्रैल को धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित होनेवाली ‘न्याय उलगुलान रैली’ की कमान अब कल्पना सोरेन ने संभाल ली है. वह खुद ही इंडिया गठबंधन के नेताओं को फोन कर आमंत्रित कर रही हैं. अब तक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य ने आने पर सहमति दे दी है. शेष अन्य नेताओं से संपर्क साधा जा रहा है. झारखंड में अभी इंडिया गठबंधन के नेता अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 21 अप्रैल की रैली में जहां हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा रहेगा. वहीं, इसी दिन से राज्य में इंडिया गठबंधन के संयुक्त चुनावी अभियान की शुरुआत भी होगी. इस रैली में मोदी, भाजपा, इडी, सीबीआइ को भी निशाने पर लिया जायेगा. झामुमो रैली में भारी भीड़ जुटाने के प्रयास लगा हुआ है. झामुमो के एक नेता ने बताया कि रैली के लिए प्रभात तारा मैदान को चुनने की वजह यही है कि लोग ज्यादा संख्या में शामिल हों. इस रैली में न केवल झामुमो के नेता, कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे बल्कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों नेता एवं कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. बताया गया कि प्रभात तारा मैदान में सबसे अधिक भीड़ नरेंद्र मोदी की सभा में हुई थी. इस रैली को पीएम मोदी की रैली से भी बड़ा करने की रणनीति पर इंडिया गठबंधन काम कर रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version