Watch Video: रांची में झमाझम बारिश, रामगढ़ और खूंटी में गरज-चमक के साथ वर्षा, ओलावृष्टि का अलर्ट

Rain Alert: झारखंड की राजधानी रांची, खूंटी और रामगढ़ जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है. शाम होने से पहले ही तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग ने इन तीनों जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जतायी है. आईएमडी ने इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज झारखंड का सबसे अथिक उच्चतम तापमान 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया था.

By Mithilesh Jha | April 10, 2025 4:56 PM
an image

Rain Alert: झारखंड की राजधानी रांची समेत कम से कम 3 जिलों का मौसम बादल गया है. रांची, रामगढ़ और खूंटी जिले में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार (10 अप्रैल 2025) को शाम 4:18 बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसमें कहा कि रांची, खूंटी और रामगढ़ जिले के कुछ भागों में 2 से 3 घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हल्की वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके साथ ही आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया.

रांची, खूंटी और रामगढ़ में चली तेज हवाएं

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची, खूंटी और रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आप घर से बाहर हैं, तो सावधानी बरतें.

मौसम वैज्ञानिक बोले- सावधान और सतर्क रहें

मौसम केंद्र के मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने तात्कालिक मौसम चेतावनी में जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. कहा है कि खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित जगहों पर शरण लें. पेड़ के नीचे न रहें. किसी भी सूरत में बिजली के खंभों के आसपास न रहें. किसानों को खेत में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. कहा है कि अगर खेत में जाना बहुत जरूरी हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बंगाल की खाड़ी में बना है पश्चिमी विक्षोत्र का क्षेत्र

मौसम केंद्र के प्रमुख ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भाग में लो प्रेशर एरिया यानी पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र बना है, जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश और उससे सटे इलाकों में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का भी क्षेत्र बना हुआ है.

झारखंड का उच्चतम तापमान 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 14 मिलीमीटर वर्षा गुमला जिले के घाघरा में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड पलामू जिले के डाल्टेनगंज में रही. सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार जिले में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

इसे भी पढ़ें

10 अप्रैल को आपके शहर में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ या महंगा, यहां चेक करें रेट

PHOTOS: देवघर आईएसबीटी की बढ़ी रौनक, बेहतर सुविधाओं के साथ बस सेवा शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version