Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. रांची समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 नवंबर तक राज्य में बारिश होगी. आज झारखंड के दक्षिणी इलाके खास कर रांची व आसपास और कोल्हान प्रमंडल के कई इलाके में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. कल, यानी चार नवंबर को संताल परगना प्रमंडल व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि पांच व छह नवंबर की सुबह में कुहासा छाया रहेगा. वहीं, दिन में मौसम शुष्क रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें