रांची. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राज्य के कई हिस्सों में दो और तीन अप्रैल को बारिश हो सकती है.इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. फिर चार अप्रैल से मौसम फिर शुष्क हो जायेगा. अभी राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेसि के आसपास है. ईद के दिन (सोमवार) भी राजधानी का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेसि के बीच रहने का अनुमान है.ईद के दिन मौसम शुष्क रहेगा. रविवार को भी राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि के आसपास रहा.सबसे अधिक गर्म बोकारो में रहा.वहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेसि के आसपास रहा.राजधानी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेसि के आसपास रहा
संबंधित खबर
और खबरें