रांची. राज्य का मौसम एक बार फिर से बदल सकता है. इस क्रम में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दो से चार अप्रैल तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दो और तीन अप्रैल को रांची सहित खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा, गुमला, लातेहार, पलामू, चतरा व गढ़वा में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. लेकिन तीन अप्रैल को कई जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है. जबकि हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा रह सकती है. चार अप्रैल को गढ़वा, पलामू, चतरा व लातेहार को छोड़ कर राज्य के सभी जिलों में ओलावृष्टि, वज्रपात, बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें