Rain Alert : रांची के कई इलाकों में सुबह से हो रही बारिश, IMD का येलो अलर्ट, सतर्क रहने की दी सलाह
Rain Alert in Ranchi: रांची के कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त दिख रहा. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को कठिनाई हो रही है. मौसम विभाग ने आज भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम में झमाझम बारिश की आशंका जतायी गयी है.
By Rupali Das | June 26, 2025 9:02 AM
Rain Alert in Ranchi: राजधानी रांची के कई इलाकों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. पूरे आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. सुबह करीब पांच बजे राजधानी में झमाझम बारिश हुई. इससे कई जगहें सड़कों पर पानी जमा हो गया. सुबह-सुबह बारिश होने से स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे परेशान दिखे. दोपहर बाद भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. इसे लेकर जिले में येलो अलर्ट जारी है.
झमाझम बारिश का येलो अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने आज गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं.
आम लोगों से खराब मौसम रहने पर सतर्क और सावधान रहने को कहा है. इस दौरान गरज के साथ बादल बरस सकते हैं. इसलिए लोगों से बारिश के वक्त पेड़ के नीचे खड़े न रहने की अपील की गयी है. इसके साथ ही बिजली के खंभों से भी दूर रहने की सलाह दी गयी है. किसानों से खेतों में नहीं जाने को कहा गया है.
इधर, रांची समेत पूरे राज्यभर में 30 जून तक वज्रपात का अलर्ट है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग की माने तो, 27, 28 और 29 जून को झारखंड में भारी बारिश होगी. इस दौरान भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है. 27 जून को झारखंड के छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. इन जिलों में गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा व पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।