Video : आम लोगों के लिए आज से खुला राजभवन उद्यान, खुबसूरती देखने उमड़ रही भीड़

राजभवन 31 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.

By Raj Lakshmi | January 31, 2023 4:38 PM
an image

आम लोगों के लिए आज से यानी कि मंगलवार से राजभवन का उद्यान खुल चुका है. पहले ही दिन उद्यान की खुबसूरती देखने के लिए लोगों की भीड़ राजभवन में जुटने लगी है. आपको बता दे कि आम लोगों के लिए हर साल की तरह इस साल भी राजभवन को खोला गया है. राजभवन 31 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. आप भी सुबह 10 बजे से दोपहर के तीन बजे तक राजभवन के उद्यान में रगं-बिरंगे फूलों और तरह तरह के पेड़ पौधों का लुफ्त उठा सकते हैं. राजभवन के इस उद्यान में आपको 250 से अधिक किस्म के 15 हजार से भी अधिक गुलाब के फूल देखने को मिलेंगे. इसके अलावा यहां कई तरह के पेड़ और फूल भी है जो आपको आम दिनों में कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version