झारखंड: रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में 2256 दिनों के बाद जेल से निकले राजा पीटर, बाबूलाल मरांडी से की मुलाकात

एनआईए ने रमेश सिंह हत्याकांड को लेकर 9 अक्तूबर 2017 को राजा पीटर को गिरफ्तार किया था. तब से लेकर अब तक वह लगातार जेल में ही थे. उनकी जमानत अर्जी निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने दो-दो बार खारिज कर दी थी.

By Guru Swarup Mishra | December 16, 2023 6:42 PM
feature

तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार: झारखंड के पूर्व मंत्री सह तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की साजिश के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री गोपाल सिंह पातर उर्फ राजा पीटर ने 2256 दिनों बाद खुली हवा में सांस ली. झारखंड हाईकोर्ट ने राजा पीटर को 13 दिसंबर को सशर्त जमानत की सुविधा प्रदान की थी. 15 दिसंबर की शाम को राजा पीटर जेल से निकले. जेल के बाहर निकलते ही उनकी धर्मपत्नी आरती देवी ने मुंह मीठा कर उनका स्वागत किया. जेल के बाहर समर्थक सुबह से राजा पीटर निकलने की प्रतीक्षा में खड़े थे. उनके बाहर आते ही माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने भी उनका स्वागत किया. इधर, राजा पीटर ने शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की.

बाबूलाल मरांडी से मिले राजा पीटर

जेल से निकलने के बाद पूर्व मंत्री राजा पीटर का रांची, तैमारा, बुंडू, तमाड़, रंगामाटी में भी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर स्वागत किया. देर रात्रि 11 बजे राजा पीटर प्राचीनकालीन दिउड़ी मंदिर पहुंचे और मत्था टेककर माता रानी का आशीर्वाद लिया. राजा पीटर शनिवार की सुबह झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से उनके आवास पर मिलने पहुंचे. बाबूलाल मरांडी से मिलने के बाद से तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Also Read: राजा पीटर के बाद सरयू राय झारखंड में मुख्यमंत्री को हराने वाले दूसरे उम्मीदवार बने

2017 में एनआईए ने राजा पीटर को किया था गिरफ्तार

एनआईए ने रमेश सिंह हत्याकांड को लेकर 9 अक्तूबर 2017 को राजा पीटर को गिरफ्तार किया था. तब से लेकर अब तक वह लगातार जेल में ही थे. उनकी जमानत अर्जी निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने दो-दो बार खारिज कर दी थी. मामले की सुनवाई एनआईए कोर्ट में चल रही है. आपको बता दें कि रमेश सिंह मुंडा की हत्या नौ जुलाई 2008 को बुंडू के स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने गोली मारकर कर दी थी. इस मामले में पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, नक्सली कुंदन पाहन समेत अन्य आरोपी जेल में रहते हुए ट्रायल फेस कर रहे हैं. एनआईए ने 28 जून 2017 को केस टेक ओवर किया था. नक्सली कुंदन पाहन के बयान पर ही राजा पीटर पर शिंकजा कसा था और उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में एनआईए की अदालत में गवाही जारी है.

Also Read: झारखंड: उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद के लिए नहीं छोड़ेंगे बैकों के भरोसे, जनसभा में बोले सीएम हेमंत सोरेन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version