रजनीकांत आध्यात्मिक तीर्थयात्रा के लिए रांची के योगदा आश्रम पहुंचे, गुरु परमहंस योगानंद में है अटूट आस्था

रजनीकांत ने आज सुबह योगदा आश्रम का दौरा किया और वहां वे ध्यान केंद्र में एक घंटे तक ध्यानरत रहे. रजनीकांत परमहंस योगानंद के शिष्य हैं और रांची आने से पहले वे उत्तराखंड के द्वारहाट आश्रम भी गये. यहां उन्होंने महावतार बाबाजी की गुफा में भी समय बिताया.

By Rajneesh Anand | August 17, 2023 4:36 PM
an image

भारतीय सिनेमा के महान कलाकार और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत रांची दौरे पर हैं. वे अपनी आध्यात्मिक साधना के क्रम में रांची स्थित योगदा आश्रम पहुंचे हैं. योगदा आश्रम से जुड़े स्वामी एकत्वानंद जी ने बताया कि वे अपनी आध्यात्मिक तीर्थयात्रा के क्रम में योगदा आश्रम आये हुए हैं. आज सुबह रांची स्थित आश्रम में उन्होंने योगानंदजी के कमरे में लगभाग एक घंटा ध्यान किया. इस ध्यान के दौरान उन्हें अद्वितीय शांति और दिव्यता की अनुभूति हुई. ध्यान के बाद उन्होंने योगदा आश्रम के वरिष्ठ संन्यासियों के साथ मुलाकात और आध्यात्मिक परामर्श किया.

रजनीकांत ने आज सुबह योगदा आश्रम का दौरा किया और वहां वे ध्यान केंद्र में एक घंटे तक ध्यानरत रहे. रजनीकांत परमहंस योगानंद के शिष्य हैं और रांची आने से पहले वे उत्तराखंड के द्वारहाट आश्रम भी गये. यहां उन्होंने महावतार बाबाजी की गुफा में भी समय बिताया. रांची में परमहंस योगानंद के ध्यानकेंद्र में ध्यान के दौरान रजनीकांत ने काफी सकारात्मकता का अनुभव किया. स्वामी एकत्वानंद जी ने बताया कि रजनीकांत ने ध्यान के बाद बताया कि उन्हें एेसा प्रतीत हुआ कि कई सकारात्मक ऊर्जा उनके साथ थी और गुरुजी का आशीर्वाद भी उन्हें प्राप्त हुआ. रजनीकांत रांची के योगदा आश्रम में दूसरी बार आये हैं. इसके पहले वे शंकराचार्य के साथ रांची आश्रम आये थे.

योगदा आश्रम के स्वामी एकत्वानंद जी ने बताया कि रजनीकांत काफी लंबे समय से योगदा आश्रम से जुड़े हैं. वे योगदा आश्रम के अंतरराष्ट्रीय केंद्र जो अमेरिका के लॉस एंजिल्स में स्थित है वे वहां भी जा चुके हैं. उनकी परमहंस योगानंद में अपार श्रद्धा है. ध्यान के बाद वे अपने प्रशसंकों से बहुत ही सहजता के साथ मिले और तस्वीरें भी खिंचवाया. रजनीकांत ने अपने किसी भी फैन को निराश नहीं किया. योगदा आश्रम में कुछ घंटे बिताने के बाद वे रजरप्पा मंदिर चले गये और वहां जाकर छिन्नमस्तिका मां की पूजा की.

ज्ञात हो कि रजनीकांत बुधवार को ही रांची पहुंचे हैं और शुक्रवार को यहां से रवाना होंगे. बुधवार रात को उन्होंने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. हाल ही में उनकी मूवी जेलर रिलीज हुई है जिसको लेकर रजनीकांत चर्चा में हैं. यह मूवी हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है. रजनीकांत पद्मविभूषण से सम्मानित अभिनेता हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version