भारतीय सिनेमा के महान कलाकार और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत रांची दौरे पर हैं. वे अपनी आध्यात्मिक साधना के क्रम में रांची स्थित योगदा आश्रम पहुंचे हैं. योगदा आश्रम से जुड़े स्वामी एकत्वानंद जी ने बताया कि वे अपनी आध्यात्मिक तीर्थयात्रा के क्रम में योगदा आश्रम आये हुए हैं. आज सुबह रांची स्थित आश्रम में उन्होंने योगानंदजी के कमरे में लगभाग एक घंटा ध्यान किया. इस ध्यान के दौरान उन्हें अद्वितीय शांति और दिव्यता की अनुभूति हुई. ध्यान के बाद उन्होंने योगदा आश्रम के वरिष्ठ संन्यासियों के साथ मुलाकात और आध्यात्मिक परामर्श किया.
संबंधित खबर
और खबरें